फिल्म शमशेरा की टीजर हुआ रिलीज, डबल रोल में नजर आएंगे रणबीर कपूर पहली बार

फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.  यह फिल्म यशराज बैनर (Yashraj Films) तले बन रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor( Photo Credit : Social Media)

लंबे समय के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)की कोई फिल्म आने वाली है. जिसका इंतजार उनके फैंस को है.  इसी के साथ फिल्म शमशेरा का टीजर भी रिलीज किया गया है.यह फिल्म यशराज बैनर (Yashraj Films)तले बन रही है. वहीं फिल्म के टीजर ने आते ही चर्चा बटोर ली है. एक्टर का टीजर तेजी से वायरल हुआ है. फिल्म में रणबीर का लुक काफी शानदार है. एक समय फिल्म सेट से उनका लुक खूब वायरल हुआ था. लोग उनका लुक देखने के बाद उनकी जमकर तारीफ कर रहे थे. इसके साथ ही उनकी फिल्म को लेकर भी बेहद एक्साइटेड थे. 

Advertisment

यह भी जानिए - रणबीर कपूर की पत्नी हैं आलिया भट्ट, एक्ट्रेस बोलीं- हो चुकी है शादी

आपको हम बता दें, कि फिल्म शमशेरा में संजय दत्त (Sanjay Dutt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) में नजर आएंगे. वहीं इन तीनो की झलक भी टीजर में देखने को मिली है.  यह टीजर 1 मिनट 10 सेकेंड का है.  अगर फिल्म रिलीज की बात की जाए तो फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.  फिल्म के लीड किरदारों के डायलॉग्स के साथ. वीडियो में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर बेहद इंटेस लुक में नजर आ रहे हैं. बताते चलें कि, 'शमशेरा' एक बिग बजट पीरियड-एक्शन फिल्म है. अगर फिल्म में एक्टर रणबीर पर  बात करें तो यह पहली बार होगा जब एक्टर डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी यह फिल्म रिलीज की जाएगी.

Sanjay Dutt Yashraj Films Teaser of film Shamshera released Vaani Kapoor Ranbir Kapoor
      
Advertisment