Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल, नोट में बताया अपना पहला प्यार

तमन्ना ने 2005 में अपनी शुरुआत की थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' थी, जबकि उनकी पहली तेलुगु फिल्म का नाम 'श्री' था.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Tamannaah Bhatia

Tamannaah Bhatia( Photo Credit : social media)

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) बैक-टू-बैक अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रही हैं. एक्ट्रेस कुछ अलग प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रही हैं. हाल ही में वह 'जी करदा' के बाद 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) और अब 'आखिरी सच' (Aakhiri Sach) में नजर आईं. बता दें कि वह अपने 'कवला' गाने के लिए इंटरनेट पर छाई हुई हैं. अभिनेत्री ने आज इंडस्ट्री में 18 साल पूरे कर लिए हैं और उन्होंने अपने सभी महत्वपूर्ण किरदारों को दर्शाते हुए एक हार्दिक नोट के साथ एक वीडियो साझा किया है. तमन्ना (Tamannaah Bhatia) ने लिखा, ''टीन के सपनों से लेकर वयस्क अहसासों तक... मुसीबत में फंसी एक लड़की और पड़ोस में रहने वाली लड़की से लेकर एक बदमाश बाउंसर तक." यह कैसा सफर रहा है! मेरे पहले सच्चे प्यार के साथ अनंत काल तक की इस जर्नी में 18 साल.  

Advertisment

तमन्ना (Tamannaah Bhatia) ने आगे 'आखिरी सच' में अपने किरदार के बारे में भी बात की. उन्होंने आगे कहा, "आन्या मेरे लिए एक बेहद खास भूमिका है. आखिरी सच जैसी मनोरंजक कहानी में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना निश्चित रूप से एक चुनौती थी... लेकिन मैंने खुले हाथों से इसका स्वागत किया. मेरी कोशिश इस किरदार में हर भावना को व्यक्त करने और इसे पूरा करने की थी." इसके साथ न्याय. आशा है कि आप लोगों को आन्या पसंद आएगी! इस बीच, इन अद्भुत यादों को याद करने के लिए कुछ समय मिला और मैं इसे आप सभी के साथ साझा करना चाहती थी... जो इस सपनों की सवारी में मेरा सबसे अधिक समर्थन करते हैं. धन्यवाद और मैं आप सभी से प्यार करती हूं.''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

ये भी पढ़ें-Sidharth Shukla: डिजाइनिंग में करियर बनाने चाहते थे सिद्धार्थ शुक्ला, इन तीन डॉयलॉग्स से मिली थी पहचान

2005 में की करियर की शुरुआत

25 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हुई 'आखिरी सच' में वह एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती हैं. तमन्ना ने 2005 में अपनी शुरुआत की थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' थी, जबकि उनकी पहली तेलुगु फिल्म का नाम 'श्री' था

Source : News Nation Bureau

actress tamannah bhatia tamannah bhatia news tamannah bhatia lust stories Latest Hindi news Tamannah Bhatia tamannah bhatia films tamannah bhatia instagram
      
Advertisment