logo-image

चार्ली चैपलिन की फिल्मों से सीख लेकर रणवीर सिंह ने अपने इस किरदार में डाली जान

रणवीर सिंह (Ranveer singh ) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.

Updated on: 15 May 2022, 02:53 PM

नई दिल्ली :

रणवीर सिंह (Ranveer singh ) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. रणवीर सिंह अपने फैंस की पसंद का खूब ख्याल रखते हैं. अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों का ध्यान खींचते हैं. एक बार फिर से एक्टर सभी का अटेंशन खींचने में कामयाब रहे हैं.  दरअसल, एक्टर अपनी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर सिंह एक बेटी के पिता बने हैं जो पत्नी के गर्भ में पल रही दूसरी बेटी को बचाने के लिए परिवार के खिलाफ चले जाते हैं.  उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर फिल्म के किरदार में जान डाल दी है. हालही में एक्टर ने अपने किरदार को लेकर खाफी कुछ शेयर किया है. 

यह भी जानिए -  आखिर क्या है अमिताभ बच्चन की पोस्ट में, जिसकी वजह से उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है ?

रणवीर (Ranveer singh ) से जब फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar)के किरदार को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा - ऐसे किरदार को निभाना बहुत मुश्किल होता है, जैसे बाजीराव का किरदार मेरे लिए बहुत मुश्किल था.  रही बात ‘जयेशभाई जोरदार’ जैसे किरदार निभाने की प्रेरणा की तो इसके लिए मुझे चार्ली चैपलिन की फिल्मों से सीख मिली है. उनकी फिल्मों की कहानी में हास्य नहीं तंज होता है. एक दर्द होता है व्यवस्था को लेकर. असली कॉमेडी वही है जो आपको रुला दे. एक्टर की इस फिल्म की जबरदस्त चर्चा हो रही है.