तैमूर अली खान के 'टैटू पार्टनर' बने बड़े भाई इब्राहिम, करीना ने शेयर की Photo

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की एक खास तस्वीर शेयर की है जिसमें तैमूर अपने बड़े भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रहे हैं

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की एक खास तस्वीर शेयर की है जिसमें तैमूर अपने बड़े भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
kareena kapoor

करीना कपूर ने शेयर की तैमूर की फोटो( Photo Credit : फोटो- @kareenakapoorkhan Instagarm)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और उनके लाड़ले बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. आए दिन दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. लेकिन हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की एक खास तस्वीर शेयर की है जिसमें तैमूर अपने बड़े भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों भाइयों में एक बात कॉमन है जो लोगों का ध्यान खींच रही है. तस्वीर के साथ करीना ने स्पेशल कैप्शन भी लिखा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत क्रिकेट खेलते आए नजर, थ्रोबैक Video देख फैंस हुए भावुक

दरअसल, सोहा अली खान की बेटी इनाया के जन्मदिन के मौके पर करीना कपूर समेत तैमूर अली खान, इब्राहिम अली खान और नन्हें जेह अली खान भी पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे. इसी पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. किसी तस्वीर में तैमूर पार्टी इंजॉय करते नजर आ रहे हैं तो किसी में वो इनाया को जादू की झप्पी देते दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में से सबसे खास एक तस्वीर है जिसमें तैमूर और इब्राहिम मैचिंग टैटू बनवाए हुए दिखाई दे रहे हैं. करीना ने तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, 'बिग ब्रदर, इकलौता शख्स जिसके साथ मैं मैचिंग टैटू बनवा सकता हूं.'

publive-imagepublive-image

कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया के जन्मदिन के पार्टी में करीना के अलावा नेहा धूपिया, सबा अली खान और अन्य मेहमान भी नजर आए थे. बता दें कि तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपने बड़े भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों कई बार साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए हैं जिसकी तस्वीरें सारा और इब्राहिम दोनों ही सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. करीना कपूर के साथ भी इब्राहिम और सारा अली खान की बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी है. करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले साल में करीना कपूर (Kareena Kapoor) आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चढ्ढा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग कारगिल में भी हुई है.

HIGHLIGHTS

  • करीना कपूर ने शेयर की तैमूर और इब्राहिम अली खान की तस्वीर
  • तस्वीर में तैमूर और इब्राहिम के हाथों पर टैटू नजर आ रहा है
  • करीना परिवार के साथ इनाया के बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं
Kareena Kapoor Taimur Ali Khan Taimur Ali Khan Brother
      
Advertisment