New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/04/taimur-and-raha-32.jpg)
Alia Bhatt( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Alia Bhatt( Photo Credit : Social Media)
बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी लाडली बेटी राहा कपूर के साथ करीना के घर के बाहर स्पॉट हुई थीं. बता दें कि, एक्ट्रेस वहां करीना कपूर खान और उनके बेटों तैमूर और जेह से मिलने गई थीं. पैपराजी अकाउंट से राहा और आलिया की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हूई थी. दोनों माँ-बेटी सफेदॉ आउटफिट में बेहद क्यूट नजर आ रही थीं. हालांकि, मीडिया से बचने के लिए आलिया ने राहा का चेहरा छिपाने की कोशिश की लेकिन उनकी एक छोटी सी झलक दिखाने वाली तस्वीरों ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. नेटिजन्स स्टार किड की पहली झलक को देखकर खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर तैमूर अली खान का एक और वीडियो सामने आया है.
Taimur was saying bye to Alia Bhatt daughter raha.. So cute ♥️ pic.twitter.com/anm6nKFRJ3
— Hassan (@hassankadiri111) June 3, 2023
आपको बता दें कि, नए वीडियो में आलिया और राहा बेबो के घर से निकलती नजर आ रही हैं. जहां मां-बेटी की जोड़ी अपनी कार में बैठी हैं, वहीं भाई तैमूर अपने कजिन बहन राहा को अलविदा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. राहा को अलविदा कहने के लिए तैमूर की नैनी उन्हें प्यार से उठाती हैं और तैमूर उन्हें प्यार से बॉय बोलते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस से काफी प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में बाढ ला दी. एक फैन ने लिखा, "सो क्यूटॉ." एक अन्य फैन ने लिखा, "प्यारे पारिवारिक पल." अन्य लोगों को लाल दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किए.
यह भी पढ़ें - Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने पापा के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट, जन्मदिन की दी बधाई
इक बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज के लिए तैयार हैं. करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, आलिया के पास प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जी ले जरा' पाइपलाइन में हैं. इस साल, आलिया गैल गैडोट के साथ फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के साथ हॉलीवुड में भी अपनी शुरुआत करेंगी.