'Dhak Dhak' का फर्स्ट लुक आउट, बाइक राइड पर निकलेंगी एक्ट्रेसेस

फिल्म 'धक धक' (Dhak Dhak) के पोस्टर में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), दीया मिर्जा, संजना सांघी और रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
dhak dhak poster

'Dhak Dhak' का फर्स्ट लुक आउट, बाइक राइड पर निकलेंगी एक्ट्रेसेस( Photo Credit : फोटो- @taapsee Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म 'धक धक' (Dhak Dhak) का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), दीया मिर्जा, संजना सांघी और रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) नजर आ रही हैं. पोस्टर की खास बात ये है कि इसमें सभी एक्ट्रेसेस बाइक पर बैठी नजर आ रही हैं जिससे पता चलता है कि इसमें बाइक राइड भी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है. फिल्म में ऐसी चार महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी जो दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास की सवारी करने जा रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने स्टार किड्स पर कसा तंज, बोलीं- 'वे उबले अंडे जैसे हैं'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी पन्नू ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'धक धक के साथ लाइफटाइम की सवारी में शामिल हो जाइए, क्योंकि चार महिलाएं खुद की तलाश में एक की एक्साइटिंग जर्नी पर दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास की सवारी करने जा रही हैं!' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96)

संजना सांघी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'महीनों की तैयारी के बाद, आखिरकार से इस क्रेजी राइड को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं! यहां आपके लिए ला रहे है हमारा अगला, प्यार, हंसी और रोमांच से भरपूर धकधक.' 

पोस्टर की बात करें तो इसमें फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) टॉप और शॉर्ट्स में, रत्ना पाठक शाह सलवार-सूट में, संजना सांघी डेनिम्स में और दीया को सलवार-सूट और हिजाब में नजर आ रही हैं. फिल्म को पारिजात जोशी और तरुण दुडेजा ने लिखा है. 

taapsee pannu films Entertainment News Latest Entertainment News in Hindi Entertainment News film dhak dhak film dhak dhak poster Taapsee Pannu taapsee pannu instagram
      
Advertisment