/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/29/taapsee-pannu-shabaash-mithu-re-84.jpg)
Taapsee Pannu ( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने एक्टिंग का दम दिखाया है. लेकिन अपने इस रोल के लिए अदाकारा काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस फिल्म को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ साझा करती रहती हैं. फैंस ने तापसी को हर लुक में एक्सेंप्ट किया है. एक्ट्रेस (Taapsee Pannu) अपने धाकड़ अंदाज के चलते अपने फैंस की फेवरेट बनी रहती हैं. तापसी (Taapsee Pannu) ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी यह फिल्म थोड़ी अलग है. यह फिल्म क्रिकेटर मिथाली राज की बायोपिक पर आधारित है.
यह भी जानें - रेखा का ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए ये प्यारा खत, आखिरी में लिखा रेखा मां
आपको बतादें, तापसी की फिल्म शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu) की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने ही दी है. तापसी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि एक सपने और उसे पूरा करने की प्लानिंग करने वाली लड़की से ज्यादा पावरफुल कुछ नहीं होता है. ये ऐसी ही एक लड़की की कहानी है जो इस जेंटलमैन गेम में बैट के साथ अपने सपने को पूरा करती हैं. शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu) 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं.