Advertisment

Swara Bhaskar : मां की शादी का जोड़ा पहन स्वरा ने लिया जिंदगी का अहम फैसला, जानकर होगी हैरानी

इन दिनों मानों बॉलीवुड में शादियों की बाढ़ सी आई है. इंडस्ट्री के कई लोगों ने शादी करली है, जिसमें अब स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar Wedding) का नाम भी जुड़ गया है. एक्ट्रेस ने 16 फरवरी को समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी कर ली है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
300

Swara Bhaskar( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

इन दिनों मानों बॉलीवुड में शादियों की बाढ़ सी आई है. इंडस्ट्री के कई लोगों ने शादी करली है, जिसमें अब स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar Wedding) का नाम भी जुड़ गया है. एक्ट्रेस ने 16 फरवरी को समाजवादी पार्टी के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता फहद अहमद (Fahad Ahmad)से शादी की. स्वरा और फहद ने बड़े ही सादगी से कोर्ट मैरिज की है. अब दोनों की शादी को लेकर कई सारी चीजें सामने आ रही हैं, दरअसल, अपनी शादी के समय एक्ट्रेस ने जो साड़ी वियर की थी वो उनकी मां की शादी की है. सुनने में आपको और भी हैरानी तब होगी जब आपको पता चलेगा कि उनकी मां की साड़ी 40 साल पुरानी है.

जानकारी के लिए बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपनी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था कि, 'परिवार और दोस्तों जैसे परिवार के प्यार से समर्थन और खुशी पाकर धन्य हूं! अपनी मां की साड़ी और उनके आभूषण पहने.. @FahadZirarAhmad को रंग पहनाया :) और हमने #SpecialMarriageAct के तहत पंजीकरण कराया.'

उनके चाहने वाले इस न्यूज से काफी ज्यादा खुश हैं. बताते चलें कि स्वरा ने एक और पोस्ट किया था और लिखा था कि- तीन चियर्स स्पेशल मैरिज एक्ट के लिए. बता दें कि इस एक्ट के तहत किसी को भी कुछ शर्तों के साथ दूसरे धर्म और जाति में विवाह करने की इजाजत होती है. 

आपको बता दें कि, स्वरा और फहद ने कल यानी बीते दिन करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक अंतरंग समारोह में अपनी शादी का पंजीकरण कराया. उनकी शादी का जश्न अगले महीने दिल्ली में होगा. स्वरा की दोस्त दिव्या दत्ता (Divya Dutta), सोनम कपूर और संदीप खोसला कल उनकी सगाई और शादी की पार्टी में स्पॉट किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें :  Swara Bhasker Wedding:स्वरा भास्कर को शादी के बाद किया गया ट्रोल, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Fahad Ahmad swara bhaskar swara bhaskar wedding bollywood mother wedding saree Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment