Swara Bhasker Wedding:स्वरा भास्कर को शादी के बाद किया गया ट्रोल, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बीते दिन राजनेता फहद अहमद से शादी रचा ली. एक्ट्रेस के यूं अचानक से शादी कर लेने ने सभी को चौंका दिया.

author-image
Divya Juyal
New Update
fhbgfhn

Swara Bhasker Wedding( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने बीते दिन राजनेता फहद अहमद (Fahad Ahmad) से शादी रचा ली. एक्ट्रेस के यूं अचानक से शादी कर लेने ने सभी को चौंका दिया. उन्होंने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके इस खबर को सब तक पहुंचाया. बता दें कि, स्वरा के पति फहद अहमद समाजवादी पार्टी की युवा शाखा समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. स्वरा ने उनसे एक राजनीतिक रैली में मुलाकात की और वे जल्द ही दोस्त बन गए. साथ ही, अब शादी के बाद, फहद के लिए एक्ट्रेस का पुराना पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह तो सब जानते हैं कि स्वरा अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. अपने मन की बात कहने के लिए जानी जाने वाली स्वरा अक्सर अपने राजनीतिक विचारों के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. साथ ही अब, स्वरा के फहद अहमद से शादी करने के बाद एक्ट्रेस का एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि, इंटरनेट के एक वर्ग ने उनके लिए उनके पुराने ट्वीट को फिर से शेयर किया और उनका मजाक उड़ाया. नोट में उन्होंने अपने अब के पति को 'भाई' कहा था.

दरअसल, एक्ट्रेस ने फहद अहमद के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था, "हैप्पी बर्थडे फहद मियां! भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे. @FahadZirarAhmad. खुश रहो, सेटल हो जाओ... तुम बूढ़े हो रहे हो, जल्द ही शादी करो! एक शानदार दोस्त!"

यह भी पढ़ें - Ranbir Kapoor:अपनी आने वाली फिल्म के गानें को लेकर रणबीर ने दिया बड़ा बयान, वायरल हुई वीडियो

आपको बता दें कि, स्वरा के ट्वीट के वायरल होने के बाद यूजर्स ने पोस्ट पर घटिया कमेंट्स तरना शुरु कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों भाई और बहन को वैवाहिक जीवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं." एक अन्य ने ट्वीट किया, "एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से कोर्ट में शादी की !! लेकिन 13 दिनों में भइया से सइयां तक ​​#युगल को बधाई." एक कमेंट में पढ़ा गया: "'भाई-जान' # किसी का भाई किसी की जान # स्वरा भास्कर द्वारा आधिकारिक तौर पर!". 

Swara Bhasker husband बॉलीवुड न्यूज Entertainment News Swara Bhasker news-nation Fahad Ahmad Swara Bhasker Fahad Ahmad bollywood Bollywood News
      
Advertisment