Advertisment

Ranbir Kapoor:अपनी आने वाली फिल्म के गानें को लेकर रणबीर ने दिया बड़ा बयान, वायरल हुई वीडियो

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलपर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mai Makkar) के प्रमोशन्स में जोरों शोरों से लगे हुए हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
1818493068 ranbir kapoor tjmm biopic reaction 1280 720

Ranbir Kapoor( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mai Makkar) के प्रमोशन्स में जोरों शोरों से लगे हुए हैं. अभिनेता इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Sharaddha Kapoor) के साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक प्रमोशन इवेंट के दौरान, जहां रणबीर ने अपनी फिल्म के गाने 'प्यार होता कई बार है' पर परफॉर्म किया, अभिनेता ने स्पष्ट किया कि यह गाना उनकी 'बायोपिक' नहीं है. 

इसके अलावा, उन्होंने हंसते हुए दर्शकों से बात की और साफ किया कि वह फिल्म में 'कैसानोवा' की भूमिका नहीं निभा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "मेरा पसंदीदा गाना 'प्यार होता है कई बार है' है. मैं ये बयान कर देता हूं कि ये मेरा कुछ 'बायोपिक' वाला गाना नहीं है. उन्होंने कहा, “इस फिल्म में मेरा किरदार कैसानोवा का नहीं है. मैं उन लोगों की मदद करता हूं जिनके लव लाईफ में समस्याएं हैं. मैं उनकी समस्याओं का समाधान लेकर आता हूं. मैं ब्रेकअप आर्टिस्ट हूं. तो प्लीज, ये कोई बायोपिक नहीं है. यह मेरे जीवन पर आधारित नहीं है." इसके बाद, रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म के गाने पर प्रस्तुति दी और दर्शकों को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirfanbase)

यह भी पढ़ें - 'बिग बॉस' के बाद 'लॉक अप' में एंट्री करने जा रही हैं अर्चना गौतम! जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि, 'तू झूठी मैं मक्कार' रणबीर कपूर की इस साल की पहली रिलीज है. यह प्रोजेक्ट रणबीर कपूर के निर्देशक लव रंजन (Luv Ranjan) के साथ पहला सहयोग भी है, जो 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), बोनी कपूर (Boney Kapoor), अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi), मोनिका चौधरी (Monika Chaudhary), हसलीन कौर (Hasleen Kaur), राजेश जैस (Rajesh Jass) और आयशा रजा मिश्रा (Ayesha Raj Mishra) जैसे कई कलाकार शामिल हैं. साथ ही, इस फिल्म के म्यूजिक प्रीतम ने बनाया है. 

news-nation Pyaar Hota Kayi Baar Hai Ranbir Kapoor latest news Ranbir Kapoor news Ranbir Kapoor Upcoming Film ranbir biopic Ranbir Kapoor To Jhoothi Main Makkaar news nation tv bollywood Pyaar Hota Kayi Baar Hai song
Advertisment
Advertisment
Advertisment