logo-image

कृषि कानून की वापसी पर सिर पर गिलास रखकर नाचीं स्वरा भास्कर, फैन बोले- गिरा तो...

स्वरा (Swara Bhaskar) ने ये डांस पीएम नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों के वापस लेने की बात के बाद खुशी में किया है. पिछले काफी समय से केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों पर काफी हंगामा मचा हुआ है

Updated on: 22 Nov 2021, 11:35 AM

highlights

  • स्वरा भास्कर ने शेयर किया डांस वीडियो
  • वीडियो में स्वरा मजेदार अंदाज में डांस कर रही हैं
  • स्वरा ने कृषि कानून की वापसी पर वीडियो शेयर किया है

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा कर ही देती हैं कि सोशल मीडिया पर उनके चर्चे होने लगते हैं. कभी उनके तीखे कमेंट वायरल हो जाते हैं तो कभी वीडियो, लेकिन इस बार स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मजेदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के डांस का अंदाज भी काफी निराला है. वीडियो में स्वरा सिर पर कांच का गिलास रखकर ऐसे डांस कर रही हैं जैसे कि इसकी उन्होंने काफी प्रैक्टिस कर रखी है. वीडियो के साथ स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने यह भी बताया कि उन्होंने ये कला अपने पिताजी से सीखी है.

यह भी पढ़ें: शिल्पा ने पति राज कुंद्रा पर लुटाया प्यार, शेयर किया ये खास मैसेज

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने लिखा, 'पार्टी ट्रिक: मैंने यह मेरे पापा से सीखा है. 19 नवंबर को पीएम मोदी ने कृषि कानूनों के वापस लेने की बात कही है. सेलिब्रेशन तो बनता है.' वीडियो में स्वरा भास्कर मजेदार अंदाज में सिर पर कांच का गिलास रखकर डांस कर रही हैं. जिसे देखकर लग रहा है कि वो अक्सर ही पार्टियों में ऐसा डांस करती होंगी. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक तरफ कुछ फैंस स्वरा की तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैम ये गिलास गिरा तो तहलका मच जाएगा.'

बता दें कि स्वरा ने ये डांस पीएम नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों के वापस लेने की बात के बाद खुशी में किया है. पिछले काफी समय से केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों पर काफी हंगामा मचा हुआ है, करीब सालभर से किसान देश के अलग-अलग शहरों में इस कानून के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के बाद सोशल मीडिया पर कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ इस पर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं.