/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/23/swara-bhasker-60.jpg)
स्वरा भास्कर ने कंगना को याद दिलाया आइटम सॉन्ग( Photo Credit : फोटो- @reallyswara Instgaram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के बीच अक्सर पर ट्विटर वॉर छिड़ी रहती है. हाल ही में एक बार फिर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने कंगना (Kangana Ranaut) पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. दरअसल, कंगना रनौत और कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे के बीच चल रहे विवाद में कांग्रेस नेता ने कंगना को 'नाचने गाने वाली' कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद कंगना ने सुखदेव पांसे को सोशल मीडिया के जरिए जमकर लताड़ लगाते हुए कहा था कि मैं ही एक हूं, जिसने बॉलीवुड में आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया था.
कंगना के इस ट्वीट को स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'आपने फिल्म रज्जो में आइटम नंबर पर कमाल का डांस परफॉरमेंस दिया है. आप एक बेहतरीन कलाकार और बेहतरीन डांसर हैं कंगना.. आपका अगला देखने के लिए उत्सुक हूं.'
यह भी पढ़ें: संतोष आनंद की जिंदगी का वो हादसा, जिसे सुनकर आप हो जाएंगे भावुक
https://t.co/pKmql3bO3x
Loved your dancing in this ‘item number’ in the film Rajjo.. you are a great performer and great dancer Kangana.. looking forward to your next! 💜💜💜 https://t.co/nebnYv3BH1— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 22, 2021
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'इस मूर्ख ने जो कुछ भी कहा है, वह जानता है कि मैं कोई दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं .... सिर्फ मैं ही एक हूं, जिसने आइटम नंबर करने से मना कर दिया था. बड़े हीरो (खान / कुमार) की फिल्में करने से इनकार कर दिया था, जिससे बॉलीवुड का पूरा गिरोह मेरे खिलाफ हो गया है. मैं एक राजपूत महिला हूं, मैं घबराती नहीं हूं, हड्डियां तोड़ देती हूं.'
यह भी पढ़ें: PHOTO: बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. बीते दिनों कंगना मध्य प्रदेश में शूटिंग के चलते काफी चर्चा में रही थीं. बीते दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कृषि कानूनों के विरोध में शामिल किसानों को आतंकवादी कहा था इसके बाद कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने एक्ट्रेस के खिलाफ फिल्म 'धाकड़' की बैतूल जिले के सारनी क्षेत्र में शूटिंग का विरोध किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शूटिंग को रोकने की धमकी दी थी. कंगना रनौत (Kangana Ranautके काम की बात करें तो आने वाले समय में वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायॉपिक फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) में नजर आएंगी.
इसके अलावा फिल्म 'तेजस' में में एयरफोर्स की फाइटर पायलट का किरदार निभाती दिखाई देंगी.
Source : News Nation Bureau