/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/17/0-123-012-0-68.jpg)
Swara Bhaskar( Photo Credit : Social Media)
अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपने बेबाक बयान को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार उनके खबरों में आने की वजह बेहद खास है. दरअसल, उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद (Fahad Ahmad) के साथ कोर्ट मैरिज (Swara Bhasker Wedding) कर ली है, जिसकी नई तस्वीरें सामने आईं हैं. सामने आई तस्वीरों में कपल के माता-पिता नजर आ रहे हैं, जिसमें फहद की मां थोड़ी शांत दिखाई दे रही हैं. उनकी मां को देखकर लोग तरह - तरह की बातें बनाने में लग गए हैं. ट्रोलर्स का कहना है कि कोर्ट वेडिंग (Court Wedding )के दौरान स्वरा की सास 'खुश नहीं दिख रही थीं.'
So blessed to be supported and cheered by the love of family and friends like family! Wore my mother’s sari & her jewellery.. made @FahadZirarAhmad wear colour :) and we registered under the #SpecialMarriageAct
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 17, 2023
Now to prep for shehnaii-wala shaadi @theUdayBpic.twitter.com/YwLS5ARbj4
यह भी पढ़ें : Swara Bhaskar : मां की शादी का जोड़ा पहन स्वरा ने लिया जिंदगी का अहम फैसला, जानकर होगी हैरानी
सोशल मीडिया के एक वर्ग ने अभिनेत्री को इसका दोषी ठहराया. एक यूजर ने लिखा, 'सासु मां खुश नहीं लग रही.. क्यों?' एक अन्य ने लिखा, 'अम्मी-जान बहुत निराश लग रही हैं.' खैर, एक्ट्रेस के करीबी और फैंस इस न्यूज से काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए. बताते चलें कि स्वरा ने एक और पोस्ट किया था और लिखा था कि- तीन चियर्स स्पेशल मैरिज एक्ट के लिए. बता दें कि इस एक्ट के तहत किसी को भी कुछ शर्तों के साथ दूसरे धर्म और जाति में विवाह करने की इजाजत होती है.
आपको बता दें कि, 'स्वरा और फहद ने कल यानी बीते दिन करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक अंतरंग समारोह में अपनी शादी का पंजीकरण कराया. उनकी शादी का जश्न अगले महीने दिल्ली में होगा. स्वरा की दोस्त दिव्या दत्ता (Divya Dutta), सोनम कपूर और संदीप खोसला कल उनकी सगाई और शादी की पार्टी में स्पॉट किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : Kiara Advani Viral : कियारा ने अपने माता-पिता के साथ दिया पोज, सामने आई शादी की अनदेखी तस्वीर