Pathaan: पठान के ट्रेलर रिलीज पर स्वरा भास्कर ने दिया बड़ा बयान, फैंस हुए हैरान

शााहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आगामी फिल्म पठान (Pathaan) का जब से बेशर्म गाना (besharam song) रिलीज हुआ है

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ( Photo Credit : social media)

शााहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आगामी फिल्म पठान (Pathaan) का जब से बेशर्म गाना (besharam song) रिलीज हुआ है, तब से ये विवादों में है. दीपिका की मोनोकिनी बिकनी का भगवा रंग  बहस का केंद्र बन गया है. जहां कई भाजपा नेताओं और दक्षिणपंथी झुकाव वाले संगठनों के लोगों ने पादुकोण की पोशाक पर नाराजगी व्यक्त की है. वहीं आज पठान के ट्रेलर रिलीज पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमारे नेता अभिनेत्रियों के कपड़े कम देखें और अपने काम पर ज्यादा फोकस करें तो बहुत अच्छा होगा. जैसे हम अपने काम पर फोकस कर रहे हैं, शूटिंग पर जा रहे हैं. बता दें ये जवाब स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने तब दिया जब पैपराजी ने उनसे फिल्म के विषय पर उनके विचार मांगे.  

Advertisment

इससे पहले जावेद अख्तर ने फिल्म के गाने को लेकर अपने विचार साझा किए थे. उन्होंन कहा था कि सरकार यह तय करने के लिए स्वतंत्र है कि गाने का क्या किया जाए और अगर वह किसी सुझाव की सिफारिश करती है तो उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. इस बीच अर्जुन कपूर ने कहा कि अभिनेता वही करते हैं जो फिल्म की मांग होती है. सेंसर बोर्ड की सलाह के अनुसार बेशरम रंग में कुछ कटौती की जाएगी. हालांकि ये कटौती क्या होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है. पठान (Pathaan)सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh khan) का फिल्म में जबरदस्त रोल है, और इसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone and John abraham) और जॉन अब्राहम भी प्रमुख भूमिका में हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं दूसरी तरफ जब से आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसे जबरदस्त रिव्यूज मिल रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @varindertchawla

ये भी पढ़ें- : SRK On Ram Charan : किंग खान और राम चरण के बीच दिखा प्यार, फैंस ने कही ये बात

4 साल बाद होगी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी

ट्रेलर में तीन स्टार का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है. वहीं शाहरुख खान खून से लथपथ दिखाई देते हैं. इसके बाद दीपिका का बेशरम गाने का लुक सामने आता है और दीपिका और शाहरुख दोनों आपस में बात करते हैं.  बता दें इस फिल्म के साथ शाहरुख खान (Shahrukh khan) 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज होगी. फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका की बिकनी को लेकर खूब बवाल हुआ है. राज्यों में फिल्म के पोस्टर जलाए गए, प्रदर्शन हुआ. वहीं मध्यप्रदेश (Madhyapradesh minister) के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के कुछ सीन्स को हटाने की भी मांग की थी. उनका कहना था कि अगर फिल्म (Pathaan) में ये बदलाव नहीं किए तो राज्य में इसे रिलीज नहीं किया जाएगा. दूसरी तरफ शाहरुख के फैंस ने फिल्म के गाने और ट्रेलर को पसंद भी किया है. दर्शक फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

swara bhashkar pathaan trailer John Abraham Pathaan boycott shahrukh khan Deepika Padukone shares Pathaan teaser Bollywood News
      
Advertisment