फिल्म पठान काफी ज्यादा चर्चा बटोर रही है. आज फिल्म का ट्रेलर (Pathaan Trailer) रिलीज हो गया है जिसे देखने के बाद लोगों अपने - अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं, जिसमें से एक राम चरण (Ram Charan)भी हैं. वहीं साउथ स्टार के शानदार पोस्ट का अपने अंदाज में किंग खान (Shah Rukh Khan)ने जावब देते हुए लिखा कि 'मेरे मेगा पावर स्टार @alwaysramcharan को बहुत-बहुत धन्यवाद, जब आपकी आरआरआर टीम भारत में ऑस्कर लेकर आए, तो कृपया मुझे इसे छूने दें. उनके इस पोस्ट ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. हर कोई दोनों स्टार की बॉन्डिंग देखकर हैरान है.'
यह भी पढें : Shehnaaz Gill: शहनाज गिल और गुरु रंधावा का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज, रोमांस के रंग में डूबे एक्टर्स
राम चरण Post -
आपको बता दें कि आरआरआर स्टार राम चरण ने किंग खान को उनके ट्रेलर रिलीज पर बधाई दी और लिखा , 'पठान की पूरी टीम को शुभकामनाएं! PathaanTrailer http://youtu.be/nDHsBUbivz8 @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf,' पठान का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है.
बता दें कि फैंस दोनों स्टार्स के बीच की दोस्ती को देख रहे थे, जिसमें से एक ने लिखा, 'ऑस्कर आज तक आपके लायक नहीं था, यह उनका नुकसान है हालांकि, लेकिन इस नए युग में, मेरे किंग नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं, आप इसके हर बिट के लायक हैं मेरे प्यार.' एक दूसरे व्यक्ति ने ट्वीट किया, 'भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करना @AlwaysRamCharan @iamsrk.' वहीं एक तीसरे व्यक्ति ने टिप्पणी की, 'हम सभी आपके पीछे हैं, आपके साथ हैं, आप हर दिलों की शान हैं..' लोगों की पोस्ट से ये बात तो साफ पता चल रही है कि उन्हें दोनों मेगा स्टार के बीच की बॉन्डिंग कितना पसंद आ रही है.
यह भी पढ़ें : Hrithik Roshan B'Day : जन्मदिन के मौके पर सबा आजाद ने ऋतिक रोशन पर लुटाया प्यार, फैंस हुए एक्साइटेड