Advertisment

Swara Bhaskar Wedding: स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहद अहमद संग की शादी, सामने आया इमोशनल वीडियो

स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहद अहमद संग की शादी, सामने आया इमोशनल वीडियो

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
swara bhaskar wedding

swara bhaskar wedding( Photo Credit : social media)

Advertisment

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने ट्विटर पर राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद के साथ शादी की घोषणा की. अभिनेत्री ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए अपने सभी प्यारे पलों के असेंबल के साथ एक वीडियो साझा किया. वीरे दी वेडिंग एक्ट्रेस ने साझा किया कि कपल ने 6 जनवरी, 2023 को विशेष विवाह अधिनियम के तहत अदालत में अपनी शादी का रिजेस्ट्रेशन कराया था. स्वरा ने वीडियो मॉनेटेज शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप के समय के बारे में बताया है.  प्रोटेस्ट के दौरान हुई मीटिंग से लेकर ट्विट पर चर्चा साथ ही अपने पेट (Pet) के बारें में भी वीडियो में जिक्र किया है. कपल ने पिछले महीने ही सील साइन की थी. 

इसके साथ ही स्वरा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज़ के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में थी. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली, और फिर हमने एक दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है @FahadZirarAhmad यह अलग है लेकिन यह आपका है!. स्वरा ने जैसे ही ये पोस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फैंस ने पोस्ट की भरमार कर दी है. 

ये भी पढ़ें-अदिति राव हैदरी की अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका, फैंस बोले- 'फॉरएवर वेलेंटाइन'

पिछले महीने भी बॉयफ्रेंड के साथ शेयर किया था पोस्ट

पिछले महीने स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar Marriage) ने 'प्यार' के बारे में बात करते हुए एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने एक आदमी की बाहों पर अपना सिर टिकाए हुए एक तस्वीर साझा की. फोटो में उनका चेहरे नहीं दिख रहा था. स्वरा ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "यह प्यार हो सकता है..." इस पोस्ट को एक्ट्रेस सोनम कपूर सहित कई अन्य सेलेब्स ने पसंद किया और फैंस उनके इस पोस्ट को देख हैरत में भी पड़ गए थे.. कई लोगों ने यह भी पूछा कि क्या फोटो में दिख रहा मिस्ट्री मैन स्वरा का बॉयफ्रेंड है? जैसा कि यह पता चला है, यह वास्तव में उनका बॉयफ्रेंड फहद था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

मीमांसा में दिखाई देंगी स्वरा

इससे पहले स्वरा की लेखक हिमांशु शर्मा को डेट करने की अफवाह थी. हालांकि, वे कथित तौर पर 2019 में अलग हो गए थे. स्वरा को आखिरी बार जहां चार यार में देखा गया था, जिसमें पूजा चोपड़ा, मेहर विज और शिखा तलसानिया भी थीं. यह फिल्म 16 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वह अगली बार मीमांसा में दिखाई देंगी, जिसे एक मर्डर मिस्ट्री बताया जा रहा है. उनके पास एक महिला-केंद्रित नाटक, श्रीमती फलानी भी है, जो उनके आगामी कार्यों में से एक है.

Source : News Nation Bureau

weddinmg video national Entertainment news swara bhaskar Latest Hindi news swara bhaskar wedding Bollywood News fahad ahmed court marriage
Advertisment
Advertisment
Advertisment