New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/16/aditiraoanarkali-44.jpg)
Aditi Rao Hydari( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Aditi Rao Hydari( Photo Credit : सोशल मीडिया)
अदिति राव हैदरी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर आने वाली नई वेब सीरीज 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' (Taj Divided By Blood) के प्रमोशन में जुट गई हैं. अदिति राव हैदरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रेड ब्लैक ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अदिति इन फोटोज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन फोटो के साथ अदिति राव ने लिखा है' लगभग एक साल के शूट शूट शूट शूट शूट शूट.. के बाद #tajdividedby blood'. बता दें कि अदिति राव पीरियड ड्रामा 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' में अनारकली का किरदार निभा रही हैं.
वहीं, सोशल मीडिया पर अदिति राव हैदरी की इन तस्वीरों की जमकर तारीफ हो रही है. फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जान लुटा रहे हैं. कोई अदिति को अपना फॉरएवर वेलेंटाइन बुला रहा हैं है तो कोई उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत लेडी कह रहा है. यहां तक कि एक फैन यह भी लिखा है कि उनके लुक्स में जरूर कोई जादू है. बता दें कि अदिति राव पीरियड ड्रामा 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' (Taj Divided By Blood) का हिस्सा हैं.
अदिति राव हैदरी 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' (Taj Divided By Blood) को लेकर बेहद खुश नजर आ रही हैं. हाल ही में अदिति राव ने वेलेंटाइन डे के मौके धर्मेंद्र को गुलाब देते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें अदिति राव हैदरी ने लिखा था 'मेरा असली वेलेंटाइन डे!'. साथ सोशल मीडिया पर अदिति का दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को फूल देकर प्रपोज करते हुए वीडियो भी सामने आया था. दरअसल, यह वीडियो वेब सीरीज ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड का ऐलान था जिसे वैलेंटाइन्स डे के मौके पर किया गया था.
ये भी पढ़ें: Dharmendra: सूफी संत के किरदार के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को धर्मेंद्र ने दिया करारा जवाब
हाल ही में धर्मेंद्र भी वेब सीरीज 'ताज - डिवाइडेड बाय ब्लड' में सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की भूमिका निभाने जा रहे हैं. धर्मेंद्र ने भी वेब सीरीज 'ताज - डिवाइडेड बाय ब्लड' के अपने पात्र सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के पहले लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसको लेकर उनको ट्रोल भी किया गया लेकिन धर्मेंद्र ने अपने जवाब से सभी को चुप करवा दिया.
बता दें कि 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' (Taj Divided By Blood) वेब सीरीज में धर्मेंद्र और अदिति के और भी कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह राजा अकबर की भूमिका में रानी जोधा बाई का किरदार संध्या मृदुल, आशिम गुलाटी प्रिंस सलीम, राहुल बोस मिर्जा हकीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं.