Sushmita Sen (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की तरफ इन दिनों हर किसी की नजरें टिकी हुईं हैं और भला हो भी क्यों ना एक्ट्रेस ने लंबे समय बाद अपने फैंस को इतना बड़ा सरप्राइज दिया है. हालांकि उनके फैंस उनके नए रिश्ते से खुश भी हैं. ललित मोदी (Lalit Modi) संग रिलेशनशिप में आने पर एक्ट्रेस खूब चर्चा बटोर रही हैं. वहीं उनके नए बोल्ड फोटो को देखकर हर किसी की नजरें उनपर टिक गईं हैं. अब उनके फैंस को सिर्फ एक्ट्रेस की खूबसूरती नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मोनोकिनी पहन कर एक तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. उनकी यह तस्वीर मालदीव की है, जो फैंस को पसंद आ रही है.
View this post on Instagram
यह भी जानिए - बीवी Alia को इंप्रेस करने में Ranbir ने नहीं किया Amitabh Bachchan का लिहाज
आपको बता दें, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपनी यह पूल फोटो को शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा था कि - 'मेरे अस्तित्व और मेरी अंतरात्मा में पूरी तरह से केंद्रित ... मैं इस चीज से बहुत प्यार करती हूं कि कैसे प्रकृति अपनी सारी चीजों को एक में सम्मिलित कर देती है सिर्फ एकता दिखाने के लिए. जब हम उस संतुलन को तोड़ते हैं, तो हम कितने हिस्सों में बट जाते हैं. ये देखकर बहुत दुख होता है कि हमारे आसपास की दुनिया कितनी दुखी होती जा रही है.'
सुष्मिता सेन ने आगे लिखा- 'तथाकथित बुद्धिजीवी अपनी मूर्खता के साथ...ज्ञानी अपनी सस्ती और कभी-कभी मजेदार गपशप के साथ ...मेरे कभी ऐसे दोस्त नहीं थे. सभी अपने ज्ञान से मेरे जीवन के विचारों और चरित्र को लेकर अपने-अपने विचार दे रहे हैं. ओह..ये प्रतिभाशाली लोग. मैं हमेशा डायमंड को पसंद करती हूं. मुझे मेरे शुभ चिंतकों से बहुत प्यार है..ऐसे ही प्यार देते रहिएगा. आप सब ये जान लीजिए कि आपकी सुष एकदम ठीक है. क्योंकि मैं कभी भी उधार की रोशनी और तालियों पर जीवित नहीं रहती. मैं सूरज हूं.'