Sushmita Sen : सुष्मिता सेन ने की काम पर वापसी, शूटिंग के लिए पहुंची जयपुर

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी शानदारी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस 'आर्या 3' की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए आज दोपहर जयपुर पहुंचीं.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी शानदारी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस 'आर्या 3' की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए आज दोपहर जयपुर पहुंचीं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
2314252

Sushmita Sen( Photo Credit : Social Media)

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी शानदारी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस 'आर्या 3' की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए आज दोपहर जयपुर पहुंची हैं. पिछली बार जब वो राजस्थान में थीं, तब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके चलते उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी थी. जल्द ही उन्होंने खुद को रिकवर किया और अब दोबारा अपने काम पर वापस लौट आई हैं. इससे उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. हाल ही में उन्होंने प्रशंसकों के साथ लाइव चैट किया जिसमें उन्होंने कहा कि 'वापस आना शानदार था'. उन्होंने ये भी कहा कि वो 'काफी इलाज और व्यायाम' के बाद शूटिंग पर लौटी हैं.'

सुष्मिता सेन पोस्ट -

Advertisment

यह भी पढ़ें : IB 71 Teaser Out: विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB 71' का टीजर हुआ आउट, 1971 की वॉर पर आधारित है कहानी

इसके साथ ही सुष्मिता ने अपने प्रशंसकों को उनके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, 'मुझे उस प्यार की जरूरत है जो ऊर्जा और प्रोत्साहन से भरा हुआ है.' इससे पहले, सुष्मिता सेन ने अपने स्वास्थ्य के डर के बारे में बात की थी और अपने चाहने वालों को जिम न छोड़ने की सलाह दी थी. 

सुष्मिता (Sushmita Sen) ने कहा था, 'मुझे पता है कि आप में से बहुत से लोग जिम जाना बंद कर देंगे और कहेंगे. इससे ​​उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. लेकिन यह अच्छा नहीं है. इसने मेरी मदद की. मैं एक बहुत बड़े दिल के दौरे से बच गई हूं.' अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने कहा कि, 'यह मेरे अंदर डर नहीं पैदा करता है, बल्कि मुझे अब यह कुछ करने के लिए तत्पर करता है.' उनके इस बयान की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी. साथ ही फैंस ने उनके ठीक होने की कामना की थी. 

यह भी पढ़ें : The Kapil Sharma Show: बंद होने वाला है 'द कपिल शर्मा शो'...जानें कब टेलीकास्ट होगा आखिरी एपिसोड?

Source : News Nation Bureau

news-nation bollywood Sushmita Sen news nation live tv bollywood today news Bollywood Today News In Hindi Sushmita Sen returns to work
Advertisment