सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद परिवार पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, सदमे में गई भाभी की जान

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के सदमे को उनकी भाभी बर्दाश्त नहीं कर सकी और उन्होंने दम तोड़ दिया. हालांकि उनकी भाभी पहले से ही लीवर कैंसर से पीड़ित थी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के सदमे को उनकी भाभी बर्दाश्त नहीं कर सकी और उन्होंने दम तोड़ दिया. हालांकि उनकी भाभी पहले से ही लीवर कैंसर से पीड़ित थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत की सदमे से हुई मौत( Photo Credit : फोटो- @sushantsinghrajput Instagram)

पटना के रहने वाले फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के सदमे को उनकी भाभी बर्दाश्त नहीं कर सकी और उन्होंने दम तोड़ दिया. हालांकि उनकी भाभी पहले से ही लीवर कैंसर से पीड़ित थी. सुशांत 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. 15 जून को उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही कर दिया गया.

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है. उनके पुश्तैनी घर पूर्णिया के बड़हरा कोठी के मलडीहा में भी अधिकांश घरों में चूल्हा नहीं जला. इस बीच उनकी मौत के सदमे को उनकी भाभी बर्दाश्त नहीं कर सकी और सोमवार की शाम उनका भी निधन हो गया.

यह भी पढ़ें: सुशांत की मौत से दुखी मिथुन चक्रवर्ती नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, बेटे ने कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के चचेरे भाई पन्ना सिंह ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि अमरेंद्र सिंह की पत्नी सुधा देवी (48) लीवर कैंसर से पीड़ित थी और सोमवार की शाम उनका निधन हो गया. उन्होंने कहा कि दो दिन से वे बेहोश थी. उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने सभी परिजनों के काफी करीब थे. एक साल पहले जब वे बिहार आए थे तब भी वे मलडीहा गांव पहुंचे थे और लोगों के साथ समय गुजारा था.

Source : IANS

Sushant Singh Rajput
Advertisment