logo-image

सुशांत की मौत से दुखी मिथुन चक्रवर्ती नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, बेटे ने कही ये बात

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने ये निर्णय उन्होंने कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के असामयिक निधन के कारण लिया है

Updated on: 16 Jun 2020, 09:49 AM

नई दिल्ली:

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) 16 जून को अपना जन्मदिन मनाने के मूड में नहीं हैं. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने ये निर्णय उन्होंने कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के असामयिक निधन के कारण लिया है. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे नमाशी ने कहा, 'कोविड-19 महामारी के कारण बने हालातों और हमारे प्रिय सहयोगी सुशांत के असामयिक निधन को देखते हुए, इस साल मैंने और मेरे पिता ने जन्मदिन पर कोई उत्सव नहीं मनाने का फैसला किया है और हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे सुरक्षित रहें और जितना संभव हो उतना घर के अंदर ही रहें.'

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के बहाने इस फिल्ममेकर ने उठाया ऑस्कर का मुद्दा, कही ये बात

View this post on Instagram

9 days ago when the poster of my debut film #BadBoy released all over, I was a bundle of joy and gratitude, as I was finally living my dream, after years of hard work, waiting and wanting. I am so thankful to all of you. But there was one man, who not only supported me and my film, but also posted the poster on his timeline and that man was @krushna30. He not only wished me and my film the best, but stood by me at the beginning of my career. I love you brother, what you did for me, was a gesture of pure love. I will never forget this. I can’t wait to work with you and learn from you @krushna30. @badboy_film @amrinqureshi99. #krushnaabhishek #BadBoy #RajKumarSantoshi #himeshreshammiya #sajidqureshi #amrinqureshi #namashichakraborty #penstudios

A post shared by Namashi Chakraborty (@namashi_chakraborty) on

कथित तौर पर अवसाद से जूझ रहे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को रविवार को मुंबई में उनके आवास पर फांसी पर लटका हुआ पाया गया था. उनकी मौत की खबर ने कई लोगों को झकझोर दिया है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को टीवी इंडस्ट्री में लांच करने वालीं एकता कपूर ने लिखा नोट, कही ये बात

नमाशी (Namashi) ने सभी से अपील की कि वे समय निकाकर अपने परिवार के सदस्यों-दोस्तों के साथ नियमित रूप से चर्चा करें. नमाशी (Namashi) ने कहा, 'जो लोग आपको पसंद है और जो पसंद नहीं है, किसी को भी अपने शब्दों से आहत न करें. धैर्य से सुनें, अपने अहंकार को हमेशा के लिए छोड़ दें. सभी को अपने दिलो-दिमाग से बोलने दें क्योंकि अवसाद सबसे बड़ा हत्यारा है.'

नमाशी ने आगे कहा, 'हम वास्तव में नहीं जानते कि हमारे दोस्तों और परिवार के सर्कल में कोई क्या कर रहा है. उनके विचारों और भावनाओं को शब्दों के रूप में सामने आने दें. हम सभी सिर्फ सुनने की एक छोटी सी आदत डालकर जीवन को बचा सकते हैं.' काम को लेकर बात करें तो नमाशी, राजकुमार संतोषी की आगामी रोमांटिक फिल्म 'बैड बॉय' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.