सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को नहीं मिले थिएटर्स, OTT पर इस दिन रिलीज होगी 'दिल बेचारा'

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
dil bechara

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा हॉटस्टार पर होगी रिलीज( Photo Credit : फोटो- @@DisneyPlusHS Twitter)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से फैंस उनकी आखिरी फिल्म देखने के लिए बेताब हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर आई है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होगी. इस बात की जानकारी डिजनी प्लस हॉटस्टार (Hotstar) के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: टी-सीरीज ने यूट्यूब से हटाया आतिफ असलम का गाना, ये थी वजह

डिजनी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'एक प्यार, उम्मीद और अंतहीन यादों की कहानी. 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को आपके बीच पहुंचेगी.' वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा, ' इस फिल्म को सब्सक्राइवर और नॉन सब्सक्राइवर सभी लोग देख पाएंगे.'

यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने करिश्मा कपूर को स्पेशल अंदाज किया बर्थडे विश, देखें ये Video

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बीते साल नवंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा नहीं हो पाया. सुशांत की इस आखिरी फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने प्रड्यूस किया है. गौरतलब है कि पटना में जन्में 24 वर्षीय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून को अपने मुंबई वाले घर पर मृत पाए गए थे.

सुशांत को निर्माता एकता कपूर के टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता' से काफी लोकप्रियता मिली थी. इसके बाद साल 2013 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फिल्म ‘काय पो छे' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने ‘शुद्ध देसी रोमांस', ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' और ‘सोनचिड़िया' जैसी फिल्मों में काम किया था

Source : News Nation Bureau

Film Dil Bechara Sushant Singh Rajput
      
Advertisment