logo-image

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मिली रेप और हत्या की धमकी, उठाया यह कदम

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर दुष्कर्म और हत्या की धमकी मिली है

Updated on: 16 Jul 2020, 06:23 PM

नई दिल्ली:

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर दुष्कर्म और हत्या की धमकी मिली है. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'मुझे यकीन है कि तुम्हारा दुष्कर्म किया जाएगा या हत्या कर दी जाएगी. या तुम खुद आत्महत्या कर लोगी अन्यथा मैं लोगों को तुम्हारे पास जल्द या बाद में तुम्हारी हत्या के लिए भेजूंगी!'

इसके कैप्शन में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने उन्हें मिली धमकी वाले अकाउंट का जिक्र करते हुए लिखा है, 'मुझे गोल्ड डिगर कहा जाता रहा. मैं चुप रही, मुझे कातिल कहा गया .. मैं चुप रही. लेकिन मेरी चुप्पी तुम्हे यह बताने का अधिकार कैसे देती है कि मेरा दुष्कर्म हो जाए, या तुम मेरी हत्या कर दोगी, अगर मैंने आत्महत्या नहीं किया तो मन्नूराउत?'

यह भी पढ़ें: Sushant Suicide Case: बीजेपी सांसद ने कहा- बॉलीवुड में बिहार-यूपी के लोगों संग होता है सौतेला व्‍यवहार

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आगे लिखा, 'तुमने जो कहा है क्या तुम्हे उसकी गंभीरता का अहसास है? यह अपराध है, और किसी को भी नहीं, मैं दोहराती हूं कि किसी को भी इस तरह जहरीले और उत्पीड़न का शिकार नहीं होना चाहिए. मैं साइबर क्राइम हेल्पलाइन और साइबरक्राइमइंडिया से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की अपील करती हूं.'

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के गाने 'तारे गिन' की शूटिंग का Video हुआ वायरल

बता दें कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आज ग्रहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए भी एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में रिया ने सुशांत सुसाइड केस की सीबीआई जांच की मांग की है. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उनके आकस्मिक निधन के बाद से अब एक महीने से अधिक का समय हो गया है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है. हालांकि मैं हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहती हूं कि इसकी सीबीआई जांच कराई जाए. मैं केवल यह समझना चाहती हूं कि वह क्या दबाव था जिसने सुशांत को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया.'