/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/11/sushantsinghrajputchowk-91.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत के नाम की सड़क और चौक का हुआ उद्घाटन( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के नाम की सड़क का बिहार में अनावरण हो गया है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही उनके नाम की सड़क बनने की बात चल रही थी. सोशल मीडिया पर भी सुशांत के फैंस इस बात से काफी खुश हैं और लगातार ट्वीट कर के अपने चहेते कलाकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के नाम पर सड़क और चौक का नाम रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Dil Bechara Song: सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आखिरी फिल्म के गाने से जीता लोगों का दिल, देखें Video
The HOMETOWN PURNEA of Sushant Singh Rajput❤#SushantInOurHeartsForever@PurneaTimes@Bihar_se_hai
In his MEMORY😍 pic.twitter.com/ouuzGqt3JN— Khushali Priya (@PriyaKhushali) July 9, 2020
मेयर सविता सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसका अनावरण किया. इस चौक का नाम पहले फोर्ड कंपनी चौक था जिसे बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में बहुत से लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: जरीन खान ने विदेशी सामान बायकॉट करने पर शेयर किया Video, बनीं Twitter Trending
A Small Tribute To Its Prodigal Son By #Purnea - Renaming Of Legendary Ford Company Chowk to #Sushant Singh Rajput Chowk
Shot on Oppo find x @oppomobileindia@tasleemarifk@stufflistings@StyleListingspic.twitter.com/U7nGxHM0fW— Krishna Rajput (@1krajput) July 11, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की सुसाइड की खबर से लोग काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच के लिए कैंपेन चला रहे हैं. सुशांत के फैंस और कुछ बॉलीवुड सेलेब्स इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. 21 जनवरी 1986 को बिहार में जन्में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड में काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, केदारनाथ और छिछोरे जैसी शानदार फिल्में दी हैं. सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म के ट्रेलर और गाने को दर्शकों का काफी प्यार मिला है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us