Advertisment

KGF Star Yash Post : पत्नी के साथ सुपरस्टार यश ने शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस ने 'KGF 3' को लेकर पूछे सवाल

यश (Yash) ने हाल ही में अपनी वाइफ राधिका पंडित (Radhika Pandit) के साथ एक बेहद ही शानदार फोटो शेयर की है, जिसे लोगों को प्यार मिल रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
345

KGF Star Yash ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Yash Post Viral : यश (Yash) और उनकी वाइफ राधिका पंडित (Radhika Pandit) साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर में गिने जाते हैं. एक्टर अपनी वाइफ से बेहद प्यार करते हैं, जो हर खास मौकों पर देखने को मिलता है. हाल ही में एक्टर ने अपनी स्पेशल वन संग एक शानदार पोस्ट शेयर की, जिसे देखने के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. वायरल तस्वीर में कपल के एथनिल लुक की झलक मिली है, जहां राधिका ने साड़ी वियर की है, वहीं यश को कुर्ता और पायजामा में देखा जा सकता है. तस्वीरों को शेयर करते हुए यश ने लिखा- 'और ऐसे ही… लाइफ सुंदर है.'  जैसे केजीएफ स्टार की फोटो सामने आई लोग रिएक्शन देने से खुदको रोक नहीं पाए. 

यश की पोस्ट पर दिखा KGF3 का इंतजार -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

आपको बता दें कि सामने आई फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा - 'KGF3 सर आप कब लेकर आ रहे हैं ?' एक दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा - 'हमें फिल्म KGF3 का इंतजार है..' एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा - 'हम केजीएफ 3 का इंतजार नहीं कर सकते हैं.' वहीं कई सारे लोगों ने उनकी फोटोज पर लव हॉर्ट शेयर किए. वैसे यश की पोस्ट से ये तो साफ हो गया है कि लोगों को केजीएफ 3 का बेसब्री से इंतजार है. 

ऐसे मिला था कपल -

जानकारी के लिए बता दें कि यश और राधिका पंडित टेलीविजन 'शो नंदा गोकुला' के सेट पर पहली बार मिले और दोस्त बनने के 10 साल बाद डेटिंग शुरू की. जैसे ही उनकी दोस्ती प्यार में बदली, दोनों ने लगभग पांच साल बाद दिसंबर 2016 में गोवा में शादी कर ली.

दोनों के 2 बच्चे हैं - एक बेटी आयरा और एक बेटा याथर्व. बता दें कि शादी के बाद राधिका ने एक्टिंग करियर छोड़कर परिवार पर फोकस किया. हालांकि, वो सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं और साथ ही काफी पॉपुलर भी हैं. वहीं यश एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Gadar Ticket Price : सिर्फ इतने पैसे खर्च करके देख सकेंगे 'गदर', 9 जून को दोबारा होगी रिलीज

 

Yash life story Yash news KGF Star Yash Post Yash Films Yash KGF Star Yash Radhika Pandit KGF
Advertisment
Advertisment
Advertisment