Salman Khan : जान जाने से नहीं डरते सुपरस्टार सलमान खान, धमकी का कोई नहीं है असर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान (Salman Khan News) को दी गई नई धमकी ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को काफी परेशान कर दिया है. उनको चाहने वाला हर इंसान उनको लेकर चिंता कर रहा है. हालांकि इस धमकी का असर एक्टर पर बिल्कुल नहीं पड़ा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
012  3402 3

Salman Khan( Photo Credit : Social Media)

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान (Salman Khan News) को दी गई नई धमकी ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को काफी परेशान कर दिया है. उनको चाहने वाला हर इंसान उनको लेकर चिंता कर रहा है. हालांकि इस धमकी का असर एक्टर पर बिल्कुल नहीं पड़ा है. वो अपनी जान के खतरे से जरा भी परेशान नहीं है. हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए उनके परिवार के एक करीबी ने खुलासा किया कि, 'सलमान धमकी को सबसे ज्यादा लापरवाही से ले रहे हैं...या हो सकता है कि वो लापरवाही बरत रहे हैं ताकि उनके माता-पिता चिंतित न हो. इस परिवार के हम-साथ-साथ-है नियम का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि कोई भी अपनी परेशानी को नहीं दिखाता है. बाहर से सलीम साहब बहुत शांत-शांत दिख रहे हैं लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साहब पर इस धमकी क्या असर पड़ा है. उनकी रातों की नींद उड़ गई है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें : Rani Mukerji : रानी मुखर्जी के साथ रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने दिया पोज, वायरल हुईं फोटोज

सलमान के इस करीबी का ये भी कहना है कि, 'धमकी के बाद सलमान कड़ी सुरक्षा के खिलाफ थे. इसके अलावा, सलमान एक भाग्यवादी हैं, जो जब होना होगा तब होगा. हालांकि परिवार के दबाव के कारण उन्होंने अपनी ईद रिलीज किसी का भाई किसी की जान के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम को छोड़कर सभी आउटिंग में कटौती की है, जिसमें देरी नहीं की जा सकती है.'


धमकी भरा ई-मेल -

 सलमान को रोहित नाम के एक शख्स ने ई-मेल के जरिए धमकी दी थी कि, 'गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से. इंटरव्यू देखा ही लिया होगा उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो. अभी टाइम रहते बता दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.'

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, 'मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. अगर उनकी सुरक्षा हटा दी गई तो मैं सलमान खान को मार डालूंगा. सलमान खान को माफी मांगनी होगी. उन्हें हमारे मंदिर जाना चाहिए. अगर वो माफी मांग लेते हैं, तो मामला खत्म हो जाएगा. सलमान घमंडी हैं, मूस वाला ( सिद्धू मूसेवाला) भी ऐसा ही था. सलमान खान का अहंकार रावण से बड़ा है.' इससे पहले, बिश्नोई ने दावा किया कि सलमान खान ने कथित तौर पर एक काले हिरण को मारकर उनके समुदाय को अपमानित किया है. बता दें कि सलमान खान को लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिल रही है.

Lawrence Bishnoi Salman Khan Death threat bollywood Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Bollywood News
      
Advertisment