Rani Mukerji : रानी मुखर्जी के साथ रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने दिया पोज, वायरल हुईं फोटोज

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस का अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म देखने के बाद फैंस रानी के प्रदर्शन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
art 2

Ranveer Singh and Arjun Kapoor, Rani Mukerji( Photo Credit : Social Media)

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस का अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म देखने के बाद फैंस रानी के प्रदर्शन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और उनके कई दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ भी की है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, कजिन काजोल और उनके कई दोस्तों का नाम शामिल है. ढेरों तारीफ के बाद अब रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने अभिनेत्री के साथ सेल्फी शेयर की है. सामने आई तस्वीर में रानी को दोनों स्टार के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. रणवीर (Ranveer Singh) ने इस सेल्फी को शेयर करते हुए लिखा, 'मिसेज चटर्जी के गुंडे!' वहीं अर्जुन (Arjun Kapoor) ने लिखा, मिसेज चटर्जी के दो अनमोल रतन.' दोनों का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर पोस्ट -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते ही फैंस के कमेंट्स की बरसात हो गई. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि 'वे इन तीनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं.' जानकारी के लिए बता दें कि यश राज फिल्म्स ने इन दोनों एक्टर्स - अर्जुन और रणवीर को लॉन्च किया है, इसलिए वे आदित्य चोपड़ा के साथ एक बहुत ही खास कनेक्शन साझा करते हैं जाहिर है, यह जुड़ाव रानी के साथ उनकी अद्भुत बॉन्डिंग में भी तब्दील हो गया, जो इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है.

बता दें , 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee Vs Norway) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और नॉर्वे में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. फिल्म की चारों ओर चर्चा हो रही है, क्योंकि लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि नॉर्वे को इसमें कैसे दिखाया गया है. आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित फिल्म एक वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है कि कैसे सागरिका चक्रवर्ती ने अपने बच्चों की कस्टडी के लिए नॉर्वेजियन सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

यह भी पढ़ें : Rani Mukerji : जन्मदिन से पहले ही रानी मुखर्जी ने काटा केक, वायरल हुआ वीडियो

Mrs Chatterjee vs Norway Bollywood Today News In Hindi Ranveer Singh news-nation Arjun Kapoor Rani Mukerji bollywood today news Bollywood News
      
Advertisment