फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड

फिल्म गदर 2 जल्द होगी पर्दे पर जानें इस बार क्या होगा खास

फिल्म गदर 2 जल्द होगी पर्दे पर जानें इस बार क्या होगा खास

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
r

Sunny Deol( Photo Credit : News Nation)

फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha)को कौन भूल सकता है. 2001 में आई सनी देओल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ऐतिहासिक इतिहास रचा था.. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे ..इस फिल्म को  रिलीज हुए लगभग 20 साल पूरे हो चुके हैं.. लेकिन आज तक इस फिल्म को कोई भी बॉलीवुड मूवी टक्कर नहीं दे पाई है... नाही इसके करीब पहुंच पायी है.. सू्त्रों की मानें तो की मानें तो बाहुबली 2 (Bahubali 2) जीसनें 500 करोड़ की कमाई की है..वो भी  फुटफॉल्स के मामले में इससे पीछे रह गई है..WELLइन खबरों से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म गदर को लेकर फैंस में किस कदर दिवानगी है..हालही की एक रिपोर्ट  से पता चला है कि डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने गदर 2 की तैयारी पूरी कर ली है... इस फिल्म में अमीषा पटेल,सनी देओल,  और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे.. साथ ही यह भी तय कर लिया गया है डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर 2 की शूटिंग नवम्बर के महीने से शुरू कर देंगे...एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी टीम और‘अनिल शर्मा  ने फिल्म को लेकर प्लॉट लॉक कर लिया है...फिल्म के नये पार्ट का पहले पार्ट की कहानी के आसपास ही स्क्रीनप्ले लिखा जा रहा है ..   इस पार्ट में भी तारा सिंह पाकिस्तान जाएगा लेकिन अपने बेटे के लिए..

Advertisment

यह भी जानें -आखिर शहंशाह को क्यों दूर रहना पड़ा अपने ही बच्चों से

आपको बतादें कि फिल्म के  प्री-प्रोडक्शन के सारें कामों को  पूरा कर लिया गया है..  फिल्म की शूटिंग की शुरूआत नवम्बर के महीने से कर दी जाएगी ... गदर 2 ..फिल्म का निर्माण जी प्रोडक्शन्स साथ डायरेक्टर अनिल शर्मा  पूरा करेंगे.. फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर्स में से अनिल शर्मा एक है .. वो फिल्मी जगत का एक जाना-माना चेहरा है.. जिन्होंने बड़े - बड़े स्टार्स के साथ एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं ...जिसमें  सनी देओल और सलमान खान भी शामिल है.. दरअसल उनका कुछ समय अच्छा नही रहा .उन्हें थोड़ी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा..  लेकिन फिल्म गदर 2 से उनके करियर की गाड़ी फिर पटरी पर आ सकती है.. फिल्म गदर 2 के साथ डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म अपने 2 की वापसी की तैयारी में लगे हुए है...जिसमें  मेगा स्टार धर्मेंद्र अपनी पूरी फैमिली संग नजर आएंगे... , इस फिल्म में बॉबी देओल और सनी देओल करण देओल भी इस फिल्म में नजर आएंगे ...

Source : News Nation Bureau

GadarEkPremKatha SunnyDeol AnilSharma
      
Advertisment