/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/07/sunnydeolcorona-45.jpg)
किसानों से जुड़े बयान पर ट्रोल हुए सनी देओल( Photo Credit : फोटो- @iamsunnydeol Instagram)
बीजेपी के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने ट्विटर (Twitter) पर ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमेशा किसानों की भलाई के बारे में सोचती है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार नए कृषि कानूनों पर किसानों से बातचीत करके सही अंजाम तक पहुंचेगी. मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हजारों किसान 26 नवंबर से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर जमा हैं. आंदोलनकारी किसानों को चिंता है कि नए कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और खरीद की प्रणाली खत्म और मंडी व्यवस्था निष्क्रिय हो जाएगी, जिससे कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न हितधारकों की आय सुनिश्चित होती है. सोशल मीडिया पर लोग सनी देओल (Sunny Deol) को उनके ट्वीट की वजह से ट्रोल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान की बहन अर्पिता ने रेस्टोरेंट में तोड़ीं प्लेटें, Video हुआ वायरल
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2020
देओल ने रविवार शाम को ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि मामला किसानों और सरकार के बीच का है लेकिन वह जानते हैं कि कई लोग इस आंदोलन से फायदा उठाना चाहते हैं और वे लोग अड़चन डाल रहे हैं. गुरदासपुर से भाजपा के सांसद ने एक बयान में कहा, 'मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ खड़ा हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा. हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी.'
यह भी पढ़ें: गौहर की शादी में शामिल होने के लिए आईं निगार खान, एक्ट्रेस ने किया धमाकेदार स्वागत
सोशल मीडिया यूजर्स सनी देओल को कर रहे ट्रोल
I stand with Chaddha and Damini #SunnyDeolhttps://t.co/M6N1ZY2xR4
— Vaibhav Bamane (@VaibhavBamane) December 7, 2020
Wha... Action k sth Comedy bhi acche krte ho...
#SunnyDeolpic.twitter.com/67EdRa57gY— Mohammad Aaquib (@SikandeR_0007) December 7, 2020
I stand with PETA and mutton biryani.#SunnyDeolpic.twitter.com/PmRsiJbF3V
— Harmeet Kaur (@Harmeet97477401) December 6, 2020
Please don't blame #SunnyDeol , riding on two boats is a family tradition. 🤷♀️ pic.twitter.com/RxlON9reQB
— Amita Mahajan (@HardlyWorkinMom) December 7, 2020
सनी देओल (Sunny Deol) ने खुद को पंजाबी अभिनेता से कार्यकर्ता बने दीप सिद्धू के इस मुद्दे पर रुख से अलग किया है और कहा है कि उनका सिद्धू के बयान से कोई लेना-देना नहीं है. देओल ने कहा, 'दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ थे, लंबे समय से मेरे साथ नहीं हैं, वह जो कुछ कह रहे हैं, उनकी किसी भी गतिविधि से मेरा कोई संबंध नहीं है.
Source : Bhasha/News Nation Bureau