गौहर की शादी में शामिल होने के लिए आईं निगार खान, एक्ट्रेस ने किया धमाकेदार स्वागत

गौहर खान (Gauahar Khan) 25 दिसंबर को बॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. गौहर की शादी में शामिल होने के लिए उनकी बहन निगार खान भी भारत आ चुकी हैं

गौहर खान (Gauahar Khan) 25 दिसंबर को बॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. गौहर की शादी में शामिल होने के लिए उनकी बहन निगार खान भी भारत आ चुकी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
nigaar khan

गौहर खान ने निगार खान के साथ शेयर किया वीडियो( Photo Credit : फोटो- @nigaarzkhan Instagram)

बिग बॉस 7 की विनर रहीं गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों अपनी शादी की खबरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. गौहर खान (Gauahar Khan) 25 दिसंबर को बॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. गौहर की शादी में शामिल होने के लिए उनकी बहन निगार खान (Nigaar Khan) भी भारत आ चुकी हैं जिसका एक वीडियो गौहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisment

गौहर खान ने अपनी बहन निगार खान (Nigaar Khan) का एयरपोर्ट पर स्पेशल अंदाज में वेलकम किया है. वीडियो में गौहर के साथ जैद दरबार भी नजर आ रहे हैं. गौहर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'The craziest airport welcome ever ! My cutest Nix made it for my wedding!.' आप भी देखें गौहर और निगार के मिलन का ये वीडियो...

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा बनीं 'जल की रानी', मालदीव ट्रिप को ऐसे कर रही हैं याद

गौहर खान बीते दिनों मिनी हॉलीडे के लिए जैद दरबार के साथ दुबई गई थीं. इस ट्रिप के कई वीडियो और फोटो  गौहर ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं. एक वीडियो में गौहर वॉटर गेम खेलती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में गौहर के चेहरे की खुशी देखकर लग रहा है कि उन्होंने इस ट्रिप पर कितने मजे किए हैं. देखें वीडियो...

यह भी पढ़ें: Video: टोनी कक्कड़ के सॉन्ग 'नाच मेरी लैला' पर अंकिता लोखंडे ने दिखाया जलवा

बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद की  शादी से जुड़ी रस्में 22 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी, जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे. गौहर खान ने 5 नवम्बर को जैद के साथ फोटो शेयर करते हुए सगाई की अनाउंसमेंट की थी. बता दें कि जैद दरबार फेमस म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद गौहर खान से आठ साल छोटे हैं, जैद अपनी सौतेली मां यानी इस्माइल की दूसरी पत्नी आयशा के भी काफी क्लोज हैं. 

Source : News Nation Bureau

zaid darbar Gauahar Khan Nigaar khan
Advertisment