Athiya -KL Rahul Wedding: अथिया- राहुल की शादी की खबरों को सुनील शेट्टी ने किया खारिज, दिया बड़ा बयान

सिनेमा से लेकर टीवी तक इन दिनों शादी की तैयारियों खूब जोरों पर हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल (Athiya Shetty-Rahul Wedding) राहुल सुर्खियों में हैं.

सिनेमा से लेकर टीवी तक इन दिनों शादी की तैयारियों खूब जोरों पर हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल (Athiya Shetty-Rahul Wedding) राहुल सुर्खियों में हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Athiya Shetty-Rahul Wedding

Athiya Shetty-Rahul Wedding( Photo Credit : social media)

सिनेमा से लेकर टीवी तक इन दिनों शादी की तैयारियों खूब जोरों पर हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल (Athiya Shetty-Rahul Wedding) राहुल सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा था कपल अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, यहां तक कि कपल दिसंबर के लास्ट में मैरेज इंविटेशन कार्ड बांटना शुरू कर देंगे, ऐसी खबरें भी सामने आई थीं. लेकिन अथिया के पापा सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने इन खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा, कि तारीखों की पुष्टि होनी बाकी है. सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू के दौरान एक रिपोर्टर से कहा, “जब आपको तारीखों की पुष्टि हो जाए तो मुझे बताएं ताकि मैं इसमें शामिल हो सकूं. अब उनकी इस बात से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कपल अभी शादी नहीं करने वाले हैं.

Advertisment

बता दें अथिया और राहुल लंबे समय से दोस्त हैं, पिछले महीने, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि क्रिकेटर ने जनवरी 2023 में छुट्टियों के लिए आवेदन किया था और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे मंजूरी भी दे दी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें फैलने लगी थीं दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. साथ ही अपने नए शो धारावी बैंक के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, सुनील शेट्टी ने पुष्टि की थी कि शादी जल्द ही होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, कपल 21 से 23 जनवरी तक मुंबई में शेट्टी निवास में शादी करेंगे.साथ ही संगीत के साथ बिग फैट साउथ वैडिंग भी होगी. फिलहाल सुनील के बयान ने शादी की खबरों को महज अफवाह करार दिया है.

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 16: टीना और शालीन में हुई भयंकर तकरार, बोले-क्या दोस्ती का सबूत खून से दूं...

30 वें जन्मदिन पर राहुल ने किया स्पेशल पोस्ट

राहुल ने इस साल की शुरुआत में अथिया के 30वें जन्मदिन पर उनकी कुछ तस्वीरें साझा की थीं. उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टू माई क्लाउन (उसने क्लाउन फेस इमोजी का इस्तेमाल किया) आप सब कुछ बेहतर कर देते हो. हालांकि अथिया और केएल राहुल ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है लेकिन वे अक्सर इंस्टाग्राम पर साथ में फोटोज शेयर करते रहते हैं. वे एक-दूसरे के प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित करते हुए एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी और प्रतिक्रिया भी देते हैं. पिछले साल, क्रिकेटर भी अहान शेट्टी की पहली फिल्म, तड़प की एक विशेष स्क्रीनिंग में अथिया के साथ शामिल हुए थे.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News Sunil Shetty news nation live tv Suniel Shetty-Athiya Shetty kl rahul athiya shetty wedding
      
Advertisment