मराठी की आड़ में दादागिरी नहीं चलेगी, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की चेतावनी
एनआईए ने आतंकवादी संगठन को समर्थन देने के लिए सीपीआई (एम) कार्यकर्ता के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र
मेरे ऊपर सिर्फ अमृतसर की जनता का एहसान, किसी नेता का नहीं : कुंवर विजय प्रताप
बर्मिंघम टेस्ट : तिहरे शतक की ओर शुभमन गिल, भारत ने सात विकेट पर 564 रन बनाए
IND vs ENG: बर्मिंघम में सबसे बड़े टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर पाएगा भारत? सिर्फ इतने रन पीछे है Team India
इंडी गठबंधन को बिहार की जनता 'जनादेश' नहीं देगी : मुख्तार अब्बास नकवी
भाजपा के साथ कांग्रेस नहीं, ‘आप’ की सेटिंग है : राजेंद्र पाल गौतम
घाना में पीएम मोदी का सम्‍मान उनकी वैश्विक लोकप्रियता को दिखाता है : संजय उपाध्याय
'मौका मिला तो वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर मॉल बना रहे थे', नितिन नबीन का तेजस्वी यादव पर हमला

Bigg Boss 16: टीना और शालीन में हुई भयंकर तकरार, बोले-क्या दोस्ती का सबूत खून से दूं...

बिग बॉस 16 में जमकर ड्रामा देखने को मल रहा है. घर में इन दिनों शालीन और टीना की लड़ाई जोरों पर हैं.

बिग बॉस 16 में जमकर ड्रामा देखने को मल रहा है. घर में इन दिनों शालीन और टीना की लड़ाई जोरों पर हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
शालीन और टीना

शालीन और टीना( Photo Credit : social media)

बिग बॉस 16 (Bigg boss 16) में जमकर ड्रामा देखने को मल रहा है. घर में इन दिनों शालीन और टीना की लड़ाई जोरों पर हैं. फिलहाल शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया, शालीन भनोट टीना दत्ता से नार्मल बातचीत करने की कोशिश करते हैं. वो टीना से पूछते हैं, ''हमारी ऐसी क्या बात है जो तुम्हें इतना परेशान कर रही है?'' इसके जवाब में टीना कहती हैं, कि उन्हें शालीन की सच्चाई परेशान कर रही है. 
उतरन एक्ट्रेस आगे कहती हैं,  “तुम मेरे लिए सच्चे नहीं हो. तुमने हर समय अपनी दोस्ती नहीं रखी है. जिसके जवाब में शालीन टीना से पूछते हैं, “ये सब क्या कह रहे हो? मैंने हमेशा आपका ख्याल रखा है.  

Advertisment

जब आपका पैर मुड़ गया था तब मैंने आपको अपनी बाहों में भर लिया था. ये लोग मेरे लिए मायने नहीं रखते हैं और आप मुझे बता रहे हैं कि मेरी आपसे दोस्ती नहीं है? टीना शालिन से पूछती है, "फिर तुमने मुझे घर क्यों भेजा?" इस पर शालीन ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'मैं आपको घर भेजकर क्या लूंगा? इसके अलावा कौन सी दोस्ती पूरी नहीं हुई? मैं आपकी शिकायतों से थक गया हूं. इस घर में मैंने आपके लिए क्या नहीं किया और आप बस यही शिकायत करते रहे कि हम दोस्त नहीं रहे. क्या मैं खून से लिख दूं?'

'तुम मेरे बॉयफ्रेंड बनने के लायक नहीं'

बता दें दोनों की बहस यहीं नहीं थमती, इसके बाद टीना शालीन से गुस्से में बोलती हैं कि किसी ने उनसे इस तरह बात नहीं की है. इसके बाद शालीन उनसे नार्मल रहने के लिए बोलते हैं. जिसके जवाब में टीना ने कहा, ''मैं नार्मल रहने की कोशिश करती हूं, लेकिन मैं तुम्हारा गुस्सा नहीं झेल पा रही हूं.''और वो ऐसा बोलकर बाहर चली जाती हैं.

ये भी पढ़ें-Vivek Agnihotri:'हिंदू कभी नहीं मरे, ये साबित कर दो,' विवेक अग्निहोत्री ने अुनराग को दिया जवाब

आगे शालीन टीना की ये बात सुनकर भड़क जाते हैं, वो बोलते हैं. "जो कोई भी आपके साथ होगा वह पागल हो जाएगा क्योंकि आप बहाने ढूंढते हो और निकल जाते हैं." टीना ने पलटवार करते हुए कहा, "किस्मत वाले को मिलते हैं ऐसी लड़की" शालिन कहते हैं, "मेरी फूटी किस्मत है." टीना एक बार फिर यह कहते हुए चली गईं, "इस वजह से मेरे सभी एक्स बॉयफ्रेंड भी मेरे संपर्क में हैं." शालिन उनसे कहते हैं कि उनके पास यह कहने की हिम्मत भी नहीं है कि वह उसका बॉयफ्रेंड है या नहीं. टीना जवाब देती है कि वह नहीं है और “लायक भी नहीं हो. आपके गुस्से के कारण कोई भी आपके साथ नहीं रहेगा.शालीन टीना को ड्रामा क्वीन कहता हुआ बाहर चला जाता है. 

Source : News Nation Bureau

Shalin Bhanot bigg-boss-16 news nation live tv tina dutta
      
Advertisment