फिल्म निर्दशक विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. फिलहाल वो निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ बहस को लेकर चर्चा में है. मंगलवार को एक ट्विट से शुरू हुई बहस थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एक बार फिर विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के ट्वीट का सरकास्टिक तरीके से जवाब दिया है.विवेक अग्निहोत्री ने अुनराग कश्यप के लिए लिखा, 'भोलेनाथ आप लगे हाथ साबित ही कर दो# द कश्मीर फाइल्स का 4 साल का रिसर्च सब झूठ था. गिरिजा टिक्कू, बीके गंजू, एयरफोर्स किलिंग, नदीमर्ग सब झूठ था. 700 पंडितों के वीडियो सब झूठ थे. हिंदू कभी मारे ही नहीं. आप साबित कर दो, दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी.''
विवेक अग्निहोत्री ने साधा था निशाना
दरअसल मंगलवार को विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, उन्होंने अनुराग कश्यप के न्यूज आर्टिकल की हेडलाइन का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, उन्होंने लिखा था, वो बॉलीवुड के मीलॉर्ड से पूरी तरह से असहमत हैं. पुष्पा और कांतारा जैसी फिल्में बॉलीवुड को बर्बाद कर रही हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स की बौछार आ गई. कई लोगों ने विवेक अग्निहोत्री का समर्थन किया तो वहीं कइयों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद खुद अनुराग कश्यप ने उनके इस ट्वीट का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''सर आपकी गलती नहीं है, आप की फिल्मों की रिसर्च भी ऐसी हीहोती है जैसे आपकी मेरी बातचीत पर ट्वीट है. आपका और आपकी मीडिया का भी वही हाल है. अगली बार कोई नहीं थोड़ा सीरियस रिसर्च कर लेना.''इसके जवाब में आज विवेक अग्निहोत्री का ये ट्वीट सामने आया है.
कांतारा देती है अच्छी कहानी-अनुराग
अनुराग ने गलता प्लस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “पूरे भारत में, अभी जो हो रहा है वह यह है कि हर कोई एक अखिल भारतीय फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है. सफलता 5-10% होगी. कांतारा और पुष्पा जैसी फिल्में आपको बाहर जाकर अपनी कहानियां कहने का साहस देती हैं. लेकिन KGF 2, चाहे कितनी भी बड़ी सफलता हो, जब आप कोशिश करते हैं और उसके बारे में सोचते हैं और एक प्रोजेक्ट सेट करते हैं, तभी आप नीचे की ओर जाने लगते हैं. यह वह बैंडवागन है जिस पर बॉलीवुड ने खुद को नष्ट कर लिया है आपको ऐसी फिल्में ढूंढनी होंगी जो आपको हिम्मत दें''.
Source : News Nation Bureau