एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी,उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी के लिए जारी किया समन,अंधेरी की मजिस्ट्रेट की कोर्ट द्वारा जारी समन. शिल्पा शेट्टी,उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी पर 21 लाख रुपये का लोन न चुकाने पर मामला है,यह मामला कोर्ट में चल रहा है,दरअसल शिल्पा और शमिता के पिता सुरेंद्र शेट्टी ने 21 लाख रुपये का लोन लिया था. इस मामले में परहद आमरा नाम के एक बिजनेसमैन ने जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. परहद आमरा एक ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक हैं,उन्होंने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में उनसे लॉन लिया था और जनवरी 2017 तक उन्हें लोन चुकाना था,लेकिन अब शिल्पा, शामिता और उनकी मां सुनंदा लोन चुकाने से मना कर रहे हैं. अंधेरी कोर्ट ने शुक्रवार को एक्ट्रेस शिल्प शेट्टी,उनकी बहन और माँ के खिलाफ समन्स जारी कर 28 फरवरी को हाजिर होने को कहा है.
यह भी जानिए - बिपाशा बसु के पति देव करण सिंह ग्रोवर ने किया खुलासा, वो बहुत कंट्रोलिंग हैं...
आपको बता दें, ऐसा कहा जा रहा है कि एक ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक ने तीनों के खिलाफ कानूनी फर्म 'मेसर्स वाई एंड ए लीगल' के माध्यम से 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज की थी. व्यवसायी ने दावा किया कि शिल्पा के दिवंगत पिता ने 21 लाख रुपये उधार लिए थे. कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक उन्हें जनवरी 2017 तक ब्याज सहित पूरी राशि का भुगतान करना था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई यह बाद में साफ हो ही जाएगा.