बिपाशा बसु के पति देव करण सिंह ग्रोवर ने किया खुलासा, वो बहुत कंट्रोलिंग हैं...

बिपाशा के पति देव करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने शो (Kapil Sharma Show) के दौरान यह बात साझा की उनकी वाइफ बेहद कंट्रोलिंग हैं.

बिपाशा के पति देव करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने शो (Kapil Sharma Show) के दौरान यह बात साझा की उनकी वाइफ बेहद कंट्रोलिंग हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
nail

Bipasha Basu( Photo Credit : @BipashaBasuInstaId)

एक बार फिर से 'द कपिल शर्मा शो' चर्चा में आ गया है.  हालही के एपिसोड में करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) गेस्ट के तौर पर पहुंचे. जो काफी ज्यादा शानदार रहा. शो में बिपाशा को देखकर फैंस भी बहुत खुश नजर आए. एक्ट्रेस शो में अपने पति संग पहुंची हैं. तो शो में तड़का लगना तो कंफर्म है. शो का यह एपिसोड वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) थीम पर बेस्ड था, जिसमें अपनी लव स्टोरी को साझा करना था.  इस एपिसोड एंटरटेनमेंट का महाडोज देखने को मिला.  दर्शको ने एंजॉय तो तब किया जब करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने कुछ किस्से लोगों से साझा किए. ये किस्से सुनने के बाद किसी की हंसी नहीं रूक पा रही थी. वही कपिल का बीच - बीच में तड़का लगाना दर्शकों को और भी पसंद आ रहा था. 

Advertisment

यह भी जानिए -  Kangana Ranaut ने किया फैंस को Lockupp हो रही हैं viral

आपको बताते चले कि  बिपाशा के पति देव करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने शो (Kapil Sharma Show) के दौरान यह बात साझा की उनकी वाइफ बेहद कंट्रोलिंग हैं. जो उनको बहुत कंट्रोल भी करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह बात बताई कि इन्हें सरप्राइज पसंद है इसलिए वह पहले ही मुझे बता देती है कि क्या-क्या चाहिए. उनकी इन बातों को सुनने के बाद वहां मौजूद लोग अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma)हंसने लगते हैं. वहीं जब करण ने यह खुलासा किया कि बर्थडे हो या एनिवर्सरी पर सरप्राइज पार्टी चाहिए होती है तो भी उसमें गिफ्ट से लेकर गेस्ट को इनवाइट करने की लिस्ट तैयार करके देती है. उनकी ये सभी बात सुनने के बाद बिपाशा बसु (Bipasha Basu) कहती हैं, हां उन्हें सरप्राइज पसंद हैं लेकिन उनके तरीके से किए गए ही पसंद आते हैं. 

Advertisment