Kangana Ranaut ने किया फैंस को Lockupp हो रही हैं viral

 लॉकअप (Lockupp) के टीजर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने ब्लैक शिमरी ड्रेस पहन रखी है और वो हाथों में डंडा लेकर जेल के चक्कर काटते हुए नजर आ रही थी.

 लॉकअप (Lockupp) के टीजर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने ब्लैक शिमरी ड्रेस पहन रखी है और वो हाथों में डंडा लेकर जेल के चक्कर काटते हुए नजर आ रही थी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
kangna  1

Kangana Ranaut( Photo Credit : Social Media)

अपने बेबाक बयान की वजह से जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)की एंट्री अब डिजिटल में हुई है. एक्ट्रेस का डेब्यू काफी शानदार और अलग है. कंगना अपने रिएलिटी शो 'लॉकअप' (Lock Upp) को लेकर इन दिनों छाई हुई हैं. शो का टीजर रिलीज हो चुका है. शो का टीजर देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है. इस शो को एक्ट्रेस होस्ट करेंगी. जो कि एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित किया जाएगा. उनका यह शो बेहद धमाकेदार होने वाला है. जब उसका टीजर इतना चर्चा में है तो शो कितना रहेगा. यह साफ पता चल रहा है.

Advertisment

यह भी जानिए -  लता दीदी को याद करते हुए भाईजान भावुक, गाया दीदी का गाना

आपको हम यह बता दें कि  'लॉकअप' (Lockupp) के टीजर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने ब्लैक शिमरी ड्रेस पहन रखी है और वो हाथों में डंडा लेकर जेल के चक्कर काटते हुए नजर आ रही थी. इसमें वो ये कहती हुई नजर आ रही थी कि इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं. एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे बी ग्रेड स्ट्रग्लर्स जो मेरी बुराई करके न्यूज में रहते हैं. एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में तो एक से बढ़कर एक फिल्म कर चुकी हैं. उन्होंने अदाकारी के मामले में तो सभी को प्रुफ कर ही दिया है कि वो एक शानदार अदकारा हैं.  बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद अब डिजिटल पर डेब्यू करने जा रही हैं. कंगना पिछले कुछ दिनों से अपने रिएलिटी शो 'लॉकअप' (Lock Upp) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच अब कंगना के इस रिएलिटी शो 'लॉकअप' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. 

Bollywood News Kangana Ranaut lockupp fans Lockupp
      
Advertisment