लता दीदी को याद करते हुए भाईजान भावुक, गाया दीदी का गाना

सलमान खान (Salman Khan) की श्रद्धांजलि ने लोगों को और भी ज्यादा भावुक कर दिया है. एक्टर ने लता दीदी का आइकॉनिक गाना गाया है.

सलमान खान (Salman Khan) की श्रद्धांजलि ने लोगों को और भी ज्यादा भावुक कर दिया है. एक्टर ने लता दीदी का आइकॉनिक गाना गाया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Bhaijaan emotional remembering Lata didi

SALMAN KHAN( Photo Credit : Social Media)

सुर सम्रागी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जाने से हर कोई दुखी है. कोई भी उनको भूला नहीं पा रहा है. जैसे उनकी छवि थी वैसी अद्भुत छवि किसी दूसरे की नहीं है. उन्हें आज हर कोई याद कर रहा है. अब हालही में देख लिजिए की भाईजान ने भी लता दीदी को याद किया है. उन्होंने लता दीदी को याद करते हुए एक गाना गाया है. जो कि लता दीदी का ही गाया हुआ है. भाईजान का गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. गाने में यह बात साफ नजर आ रही है कि सलमान खान कितना ज्यादा भावुक है. उनके जाने के गम से हर कोई दुखी है. इस खबर ने तो मानों हर किसी का दिल तोड़ दिया है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  Tiger Shroff ने किया डबल एक्शन और एंटरटेनमेंट का वादा, जानें पूरा मामला

आपको बताते चले कि सुर सम्रागी के फैंस उन्हें अभी तक भूला नहीं पाए थे. वहीं सलमान खान (Salman Khan) की श्रद्धांजलि ने लोगों को और भी ज्यादा भावुक कर दिया है. एक्टर ने लता दीदी का आइकॉनिक गाना गाया है. जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर है. वीडियो में एक्टर लता जी का गाना 'लग जा गले' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.  इसके साथ ही उन्होंने वीडियो को एक कैप्शन से कंपलिट किया था. एक्टर ने कहा लता जी जैसा ना कोई है और ना कोई होगा. सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका दुख साफ नजर आ रहा है. आपको बता दें लता दीदी ने 6 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज उनकी यादें सहारा बनकर रह गई हैं. 

Bhaijaan emotional remembering Lata didi lata didi
Advertisment