Tiger Shroff ने किया डबल एक्शन और एंटरटेनमेंट का वादा, जानें पूरा मामला

बॉलीवुड में अपनी हिरोपंती दिखा मशहूर हुए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक बार फिर हिरोपंती दिखाने आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'हिरोपंती 2' (Heropanti 2) जल्द ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस बीच हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है.

बॉलीवुड में अपनी हिरोपंती दिखा मशहूर हुए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक बार फिर हिरोपंती दिखाने आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'हिरोपंती 2' (Heropanti 2) जल्द ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस बीच हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
heropanti2

टाइगर की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज( Photo Credit : @tigerjackieshroff Instagram)

बॉलीवुड में अपनी हिरोपंती दिखा मशहूर हुए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक बार फिर हिरोपंती दिखाने आ रहे हैं. दरअसल, उनकी अपकमिंग फिल्म 'हिरोपंती 2' (Heropanti 2) जल्द रिलीज होने जा रही है. जहां वो कृति सेनन के बजाय तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ दिखने वाले हैं. दोनों की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हिरोपंती 2' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस बीच हाल ही में इसका दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है. जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. 

Advertisment

बता दें कि टाइगर (Tiger Shroff) और तारा (Tara Sutaria) ने फिल्म का ये दूसरा पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. जिसमें दोनों स्टार कार के सामने खड़े दिख रहे हैं. जहां टाइगर शर्ट-पैंट में दिख रहे हैं. वहीं, तारा ने इस दौरान मिडी के साथ कोट कैरी किया हुआ है. दोनों का लुक अमेजिंग लग रहा है. पोस्टर का बैकग्राउंड काफी जबरदस्त लग रहा है. एक्टर ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आपसे वादा करता हूं दोस्तों, एक्शन के साथ-साथ एंटरटेनमेंट भी जबरदस्त होगा. इस ईद आ रहे हैं.' इसके साथ उन्होंने साजिद नाडियाडवाला, तारा सुतारिया समेत तमाम लोगों को टैग किया है. 

टाइगर (Tiger Shroff) की इस पोस्ट पर दिशा पटानी, दीपशिखा देशमुख, आयशा श्रॉफ जैसे सेलेब्स ने कमेंट किया है. इसके अलावा अन्य यूजर्स ने हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस पर कुछ ही समय में करीब 7 लाख लाइक्स आ चुके हैं. 

खैर, बात करें टाइगर (Tiger Shroff) के वर्कफ्रंट की तो एक्टर आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. जिनमें 'वॉर 2', 'हिरोपंती 2', 'गणपत : पार्ट 1', 'रैंबो', 'बड़े मिया छोटे मिया' का नाम शामिल है. दर्शकों को टाइगर की इन फिल्मों का इंतजार बेसब्री से है. 

Tiger Shroff Instagram heropanti 2 Tiger Shroff Heropanti 2 Tiger Shroff Tiger Shroff Tara Sutaria Tiger Shroff Latest Movies Tiger Shroff Upcoming Movies Tiger Shroff Movies heropanti 2 release date
Advertisment