हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

Jackie Shroff B'Day : सुभाष घई की फिल्म हीरो ने दिलाई जैकी श्रॉफ को पहचान, इन फिल्मों में निभाया बड़ा किरदार

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का आज जन्मदिन है. एक्टर के जन्मदिन पर उनके फैंस और करीबी सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं. एक्टर की गिनती बड़े स्टार्स में की जाती है.

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का आज जन्मदिन है. एक्टर के जन्मदिन पर उनके फैंस और करीबी सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं. एक्टर की गिनती बड़े स्टार्स में की जाती है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
34012  340  12340

Jackie Shroff( Photo Credit : Social Media)

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का आज जन्मदिन है. एक्टर के जन्मदिन पर उनके फैंस और करीबी सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं. एक्टर की गिनती बड़े स्टार्स में की जाती है. वो बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने 1973 में फिल्म हीरा पन्ना में खलनायक के रूप में अपनी शुरुआत की थी. लेकिन उन्होंने पहचान सुभाष घई की फिल्म हीरो (1983) से अपनी पहचान बनाई, जिसमें उनके साथ मीनाक्षी शेषाद्री भी थी. इसके बाद वो फिल्म अंदर बाहर (1984) में अनिल कपूर के साथ दिखाई दिए. और बिना रुके सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए. आइए उनके कुछ प्रोजेक्ट्स पर एक नजर डालते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें  : Shahrukh Khan नहीं हैं फिल्मों के फ्लॉप होने के दोषी, Siddharth Anand ने किया 'कन्फर्म'!

टीएफटीएनडब्ल्यू 

मोहित श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित यह एक रियलिटी फिक्शन कॉमेडी फिल्म (TFTNW (2022) है, ये एक ऐसी फिल्म है जिसे बॉलीवुड ने बमुश्किल ही खोजा है. फिल्म में जायद खान, जैकी श्रॉफ, तलत अजीज, आशीष चौधरी, मालिनी अग्रवाल, रितेश देशमुख और कई अन्य सितारों का एक दिलचस्प पहनावा है. 

सूर्यवंशी 

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ और कैटरीना कैफ जैसे बड़े कलाकार हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे 1994 में एटीएस चीफ कबीर श्रॉफ ने मुंबई में सीरियल बम धमाकों का एक केस 2 दिन में सुलझा लिया था, लेकिन 2 अपराधी फरार हो गए थे. अब कई साल बाद एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी के ऊपर है.

एक सेकेंड जो जिंदगी बदल दे

पार्थो घोष द्वारा अभिनीत यह फिल्म (Ek Second Jo Zindagi Badal De) एक घटना के इर्द-गिर्द केंद्रित है- जब एक महिला की ट्रेन छूट जाती है और जब वह वास्तव में उसे पकड़ लेती है. फिल्म में भूषण अग्रवाल, निकिता आनंद और मनीषा कोइराला सहित कई अन्य कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें  : Kiara Advani : देर रात मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, शादी की तैयारी हुई शुरू

Jackie Shroff jackie shroff movies Jackie Shroff Birthday Jackie Shroff Celebrities Jackie Shroff Bollywood
      
Advertisment