Kiara Advani : देर रात मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, शादी की तैयारी हुई शुरू

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को लेकर लगातार ये खबर आ रही है कि वो जल्द शादी करने वाले हैं, हालांकि इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
2  314

Sidharth Malhotra, Kiara Advani( Photo Credit : Social Media)

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को लेकर लगातार ये खबर आ रही है कि वो जल्द शादी करने वाले हैं, हालांकि इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसी बीच एक्ट्रेस को 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) की सक्सेस पार्टी में देखा गया है, जहां पैपराजी ने उनसे सवाल पूछने का मौका ना गंवाते हुए सवाल किया शादी कब है ? पैपराजी के सवाल का कपल ने कोई जवाब नहीं दिया हालांकि सिद्धार्थ ने शर्माते और हंसते हुए कहा, 'मिशन मजनू मिशन मजनू'. खैर, उन्होंने जवाब तो नहीं दिया है. लेकिन उनके अंदाज ने फैंस को सबकुछ बयां कर दिया. अब फैंस को इंतजार है तो 6 फरवरी का है, जिसमें उनके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : Pathaan: शाहरुख की दीवानगी में डूबे फैंस, सिनेमा हॉल के अंदर ही किया झूम जो पठान का हुकस्टेप

आपको बता दें, कियारा को हाल ही में देर रात मनीष मल्होत्रा ​​(Manish Malhotra) के घर पर लास्ट मिनट फिटिंग के लिए स्पॉट किया गया था. इससे पहले कियारा और सिद्धार्थ ने दुबई में मनीष मल्होत्रा ​​और करण जौहर (Karan Johar) के साथ नए साल की शाम भी बिताई थी. इसके बाद कियारा को 'मिशन मजनू' की स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया. भले ही कपल ने इन शादी की अफवाहों को स्वीकार नहीं किया हो, लेकिन फैंस इस बड़ी खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस कियारा की तस्वीर पर पहले ही कमेंट कर रहे हैं कि वे अभी से शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं.
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सिद्धार्थ की आखिरी रिलीज ओटीटी पर 'मिशन मजनू' थी. वहीं कियारा को आखिरी बार विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ गोविंदा नाम मेरा में देखा गया था. खबरों के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​फरवरी के पहले सप्ताह में अपनी स्पेशल वन यानी कियारा आडवाणी के साथ शादी करेंगे, जिसका इंतजार हर कोई कर रहा है. 

Sidharth Malhotra Manish Malhotra karan-johar Mission Majnu Kiara advani
      
Advertisment