Pathaan: शाहरुख की दीवानगी में डूबे फैंस, सिनेमा हॉल के अंदर ही किया झूम जो पठान का हुकस्टेप

शाहरुख खान (Shahrukh khan) की फिल्म पठान (Pathaan) लगातार जनता का दिल जीत रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक 591 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
शाहरुख खान

शाहरुख खान ( Photo Credit : social media)

शाहरुख खान (Shahrukh khan) की फिल्म पठान (Pathaan) लगातार जनता का दिल जीत रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक 591 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. शाहरुख के कई प्रशंसकों ने सिनेमा हॉल के अंदर पठान की स्क्रीनिंग का आनंद लेते हुए खुद के वीडियो भी साझा किए हैं. हाल ही में, शाहरुख खान के दो फैंस ने सिनेमा हॉल के अंदर शाहरुख खान की फिल्म देखते हुए झूम जो पठान का हुकस्टेप किया. शैलेश विश्वकर्मा नाम के एक फैन ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त मिहिर राठौड़ के साथ गाने पर डांस करते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "कोई भी उनके स्वैग की बराबरी नहीं कर सकता है लेकिन हमने उनकी बराबरी करने की कोशिश की कम से कम हम फिर से ऐसा करने जा सकते हैं, हमें कमेंट में बताएं कि @mihirratod_ #shaimi में कौन शामिल हो रहा है."

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि वे झूम जो पठान (Jhoome jo Pathaan) का हुकस्टेप कितनी अच्छी तरह से कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  पठान की बात करें तो फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा और सलमान खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. पठान रिलीज होने के बाद से तो हिट हुई ही हैं, वहीं वो इससे पहले भी खूब चर्चा में थी. बता दें जब से फिल्म का पहला गान बेशर्म रिलीज हुआ था, तब से ये फिल्म चर्चा का केंद्र बन गई है. फिल्म में दीपिका की भगवा बिकनी को लेकर खूब बवाल हुआ, इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स हटाने का भी आदेश दिया था. वहीं फिल्म के 10 सीन्स में बदलाव किया गया. 

ये भी पढ़ें-Amrita Arora: करीना कपूर ने अमृता अरोड़ा को इस अंदाज में किया विश, सैफ के साथ शेयर की फोटो

सिद्धार्थ आनंद मीडिया से हुए थे मुखातिब

पठान(Pathaan) की शानदार सफलता के बाद पहली मीडिया आउटिंग में, शाहरुख खान ने अपनी और अपने दो को स्टार, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम की तुलना मनमोहन देसाई की क्लासिक 1977 की फिल्म अमर अकबर एंथनी के प्रतिष्ठित पात्रों से की. अभिनेता फिल्मों में किरदार निभाने के बारे में बोल रहे थे और उन्होंने दर्शकों से आग्रह किया कि उन्हें अपने अहंकार को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.उन्होंने कहा कि मनोरंजन के नाम पर ही सब कुछ किया जाता है.अभिनेता के साथ पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, दीपिका और जॉन अब्राहम ने सोमवार को मुंबई में एक्शन फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए मीडिया और प्रशंसकों के सामने शिरकत की. 

 

 

Pathaan Jhoome Jo Pathaan Deepika Padukone Actor Shahrukh Khan Bollywood News
      
Advertisment