रोंगटे खड़े कर देगा 'RRR' का Trailer, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'आरआरआर' (RRR Trailer) के करीब 3 मिनट 16 सेकेंड के ट्रेलर में एक जगह शेर से लड़ाई दिखती है तो एक जगह पैर से ठोकर मार के बाइक हवा में उछाल दी जाती है

फिल्म 'आरआरआर' (RRR Trailer) के करीब 3 मिनट 16 सेकेंड के ट्रेलर में एक जगह शेर से लड़ाई दिखती है तो एक जगह पैर से ठोकर मार के बाइक हवा में उछाल दी जाती है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
RRR Trailer

RRR ट्रेलर वीडियो( Photo Credit : फोटो- @alwaysramcharan Instagram)

बाहुबली (Baahubali) के डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'RRR' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में रामचरण (Ram Charan Teja) के साथ-साथ जूनियर एनटीआर (Junior NTR) एक्शन अवतार नजर आने वाला है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक बड़ी सी बिल्डिंग के साथ होती है, जिसमें बैकग्राउंड में आवाज आती है कि जब स्कॉट सर आदिलाबाद आए थे तो एक छोटी बच्ची को ले आए. वो दरअसल गोंडों की बच्ची है. इस पर एक शख्स कहता है, 'तो...उनके सिर पर सींग होते हैं क्या?' 

Advertisment

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने इस पोस्ट से की कैटरीना की तारीफ या विक्की को मारा ताना

फिल्म के करीब 3 मिनट 16 सेकेंड के ट्रेलर में एक जगह शेर से लड़ाई दिखती है तो एक जगह पैर से ठोकर मार के बाइक हवा में उछाल दी जाती है. जिसे देखकर दर्शकों को अंदाजा लग गया है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है. फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की भी झलक देखने को मिलती है. बेहतरीन डायलॉग्स से भरपूर फिल्म 'RRR' 7 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी.

एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' में अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका निभाने वाले राम चरण ने भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 'आरआरआर' (RRR) दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के बारे में एक काल्पनिक कहानी है, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन भी लीड रोल में नजर आएंगी.

HIGHLIGHTS

  • फिल्म का ट्रेलर आलिया ने शेयर किया है
  • ट्रेलर में भरपूर एक्शन नजर आ रहा है
  • फिल्म 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी
Ajay Devgn RRR trailer Ram Charan-Jr NTR RRR Alia Bhatt
Advertisment