/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/21/lk2frl6gpathaan625x30006december22-1-78.jpg)
Pathan( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर काफी दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं. सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म 'पठान' महीनों से विवादों में घिरी हुई है. हालांकि, बॉयकॉट के रुझानों के बीच भी, फैंस को मोस्ट अवेटेड फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. साथ ही, अब नई मीडिया रिपोर्ट्स को देख ऐसा लग रहा है कि यह उम्मीदें सही है. बता दें कि, पठान के ओपनिंग डे 25 जनवरी की एडवांस बुकिंग धमाकादार मोड ले रही है. केवल 24 घंटो में फिल्म की लगभग 2,00,000 से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं.
दरअसल, फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में 'पठान' की एडवांस बुकिंग खोली और फैंस को पागल कर दिया. 24 घंटे से भी कम समय में, जासूसी एक्शन फिल्म ने भारत में 2,00,000 से अधिक टिकट बेचे. ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने शनिवार सुबह अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक अपडेट शेयर किया और लिखा, "पिछली रात 11.15 बजे [दिन 1 टिकट की बिक्री] 2 लाख को पार कर गई". इसी के साथ फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि, एसआरके की यह फिल्म उनकी सबसे बड़ी हिट बन सकती है.
Crossed 2 lacs last night at 11.15 pm [Day 1 ticket sales]. 🔥🔥🔥 https://t.co/MSREYn8XkI
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2023
इससे पहले, तरन आदर्श ने शुक्रवार को राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में एडवांस बुकिंग की स्थिति शेयर की थी. जहां शाम तक, फिल्म ने पीवीआर और सिनेपोलिस में कुल 1,71, 500 टिकट बेचे थे.
यह भी पढ़ें - RRR: Jr.NTR बन सकते हैं ऑस्कर के सबसे हॉट दावेदार, फैंस हुए खुश
फिल्म पठान के बारे में बात करें तो, शाहरुख खान लगभग चार साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में एक्टर जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण शामिल हैं. साथ ही, यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और वाईआरएफ के बैनर तले बनी है. बता दे कि, पठान, 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.