जापान का दौरा करेंगे साउथ सुपरस्टार रामचरण, जानें इसके पीछे की मुख्य वजह

साउथ के सुपरस्टार रामचरण के देश भर में बहुत चाहने वाले हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि देश के साथ-साथ अब विदेश में भी एक्टर धमाल मचाने वाले हैं.

साउथ के सुपरस्टार रामचरण के देश भर में बहुत चाहने वाले हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि देश के साथ-साथ अब विदेश में भी एक्टर धमाल मचाने वाले हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
ram charan 1666153982625 1666154004498 1666154004498

जापान का दौरा करेंगे साउथ सुपरस्टार रामचरण, जानें इसकी मुख्य वजह( Photo Credit : Social Media)

साउथ के सुपरस्टार रामचरण के देश भर में बहुत चाहने वाले हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि देश के साथ-साथ अब विदेश में भी एक्टर धमाल मचाने वाले हैं. एस. एस राजमौली (S.S Rajamouli) की मोस्ट पॉपुलर फिल्म आर.आर.आर (R.R.R) जिसमें रामचरण , आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और  एन.टी.रामा राव जूनियर (N. T. Rama Rao Jr.) जैसे कई एक्टर्स शामिल हैं. साथ ही अब यह फिल्म जापान में अपना कमाल दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है, और इस ही सिलसिले में राम चरण अपनी फिल्म का प्रमोशन करने जापान पहुंचे हुए हैं. लेकिन अब सुनने में आया है की सुपरस्टार का जापान जानें का सिर्फ यही एक कारण नहीं था. पूरा मामला जाननें के लिए आर्टिकल पढ़ें. 

Advertisment

आपको बता दें कि, जापानी दर्शकों के बीच कई समय से मेगा पावर स्टार रामचरण का क्रेज़ बरकरार है. साथ ही जबसे आरआरआर रिलीज हुई है, वहां के लोगों के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साईटमेंट बढ़ गई है. हाल ही में रामचरण को जापान के एक फेमस रेस्तरां में कुछ फैंस के साथ देखा गया था. जहां एक्टर ने एक कुकी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई, जिसकी  पैकेजिंग पर उनकी फोटो दिखाई दी. कई लोगों का मानना है कि जापान, जो अपने पसंदीदा एनीमे केरेक्टर  और फिल्म के किरदारों के मर्चेंडाइस  के लिए फेमस है. वो अब कई नए मर्चेंडाइस लेकर आये हैं , जिसमें कुकी पैकेज, सीढ़ी, बोतलें, टी-शर्ट आदि शामिल हैं. जिन पर मेगा पावर स्टार राम चरण का चेहरा छपा हुआ है. ये यब देखकर हम लोग यह अनुमान लगा सकते हैं की वहां के लोगों के दिलों  में मेगास्टार रामचरण के लिए कितना प्यार है. 

यह भी पढें - Bhediya Trailer: ट्रेलर में कुछ इस अंदाज में दिखें Varun Dhawan और Kriti Sanon

इसके अलावा, आरआरआर को नेटफ्लिक्स, जी5 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध कराया गया है. यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी जीत साबित हुई है. साथ ही आरआरआर नें भारत के बॉक्स ऑफिस में लगभग 902 करोड़ और दुनिया भर में 1111 करोड़ रुपए कमाए हैं.

Source : News Nation Bureau

rrr team in japan rrr release in japan Ram Charan ntr ram charan rrr japanese trailer rajamouli craze in japan japan crazy for rrr whole japan crazy for rrr
Advertisment