सुपरस्टार राम चरण हुए COVID-19 पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

राम चरण (Ram Charan) ने हाल ही में कोरोना वायरस की जांच के लिए टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह बात फैंस के साथ शेयर की है

राम चरण (Ram Charan) ने हाल ही में कोरोना वायरस की जांच के लिए टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह बात फैंस के साथ शेयर की है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
ram charan

साउथ के सुपरस्टार राम चरण को हुआ कोरोना( Photo Credit : फोटो- @alwaysramcharan Instagram)

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इस बात की जानकारी राम चरण (Ram Charan) ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ शेयर की है. राम चरण ने कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया है. राम चरण (Ram Charan) ने हाल ही में कोरोना वायरस की जांच के लिए टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह बात फैंस के साथ शेयर की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की Photo

राम चरण (Ram Charan) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझ में कोई लक्षण नहीं है और मैं घर पर क्वारंटीन हूं. उम्मीद है जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और मैं ज्यादा मजबूत होकर लौटूंगा.' इसके साथ ही ट्वीट में लिखा, 'सभी से निवेदन है कि जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट करा लें. स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा जानकारी जल्द दूंगा.'

यह भी पढ़ें: मोनालिसा ने 'तुहाडा कुत्ता टॉमी' पर दिए कमाल के एक्सप्रेशंस, देखें मजेदार Video

बता दें कि हाल ही में क्रिसमस के मौके पर एक्टर राम चरण (Ram Charan) ने की सेलेब्स के साथ मिलकर पार्टी की थी. इस पार्टी में उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी, अल्लू अर्जुन, निहारिका कोनिडेला समेत कुछ लोग शामिल थे. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थीं. राम चरण (Ram Charan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म 'आरआरआर' में नजर आएंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.

Source : News Nation Bureau

Ram Charan corona Ram Charan
Advertisment