logo-image

सोनू सूद बने टेलर मास्टर, सिलाई करते हुए शेयर किया Video

वीडियो देखकर कोई कह नहीं सकता कि ये बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) हैं. सोनू वीडियो में पैर वाली सिलाई मशीन से कपड़ों की सिलाई करते हुए नजर आ रहे हैं

Updated on: 16 Jan 2021, 06:34 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अब टेलर मास्टर बन गए हैं. हाल ही में सोनू सूद (Sonu Sood) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर सिलाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोनू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है. पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं.' वीडियो देखकर कोई कह नहीं सकता कि ये बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हैं. सोनू वीडियो में पैर वाली सिलाई मशीन से कपड़ों की सिलाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर स्पॉट हुईं प्राची देसाई, देखें Video

 सोनू सूद (Sonu Sood) को सोशल मीडिया पर लाखों लाइक्स मिल चुके हैं वहीं फैंस कमेंट करते हुए सोनू की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सोनू सर इंसान की रूप में भगवान हैं. वो हमेशा गरीबों की मदद करते हैं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सर आप लोगों की मदद करने का एक मौका भी नहीं छोड़ते हैं. आपके जैसा कोई पहले कभी नहीं देखा.'

यह भी पढ़ें: ईशा गुप्ता का हॉट अवतार हुआ वायरल, देखें Bold Photos

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रवासियों की काफी मदद की थी. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनू सूद (Sonu Sood) ने बताया था कि प्रवासियो की मदद करने का उन्हें फल मिलने लगे हैं. सोनू ने बताया कि उन्हें अब फिल्मों में हीरों के किरदार मिल रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सोनू ने देश के विभिन्न हिस्सों से आकर मुंबई में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके परिवार से मिलाने में मदद करने के लिए एक पहल शुरू की थी. सोनू सूद (Sonu Sood) ने और उनकी टीम ने श्रमिकों से जुड़ने के लिए एक टोल-फ्री नंबर और एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की और फिर प्रवासियों के लिए परिवहन के तौर पर बसों, ट्रेनों और यहां तक कि चार्टर्ड उड़ानों के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की.