प्राची देसाई के पैर में लगी चोट( Photo Credit : फोटो- @viralbhayani Instagram video grab)
टीवी जगत से करियर की शुरुआत कर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस प्राची देसाई (Prachi Desai) भले भी बड़े पर्दे से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में प्राची देसाई (Prachi Desai) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस एयरपोर्ट से व्हील चेयर पर बैठकर निकलती हुईं नजर आ रही हैं. प्राची देसाई (Prachi Desai) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: ईशा गुप्ता का हॉट अवतार हुआ वायरल, देखें Bold Photos
प्राची देसाई (Prachi Desai) के वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. विरल ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हालांकि उन्होंने हमें अपनी चोट का कारण नहीं बताया और किसी को बिना परेशान किए हम कह सकते हैं कि वह यहां भी सुंदर दिख रही है.' वीडियो में प्राची हमेशा की तरह ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: लंबे समय बाद इमरान हाशमी पहुंचे सिनेमाघर, कही ये बात
टीवी सीरियल 'कसम से' में बानी वालिया का किरदार निभाकर सभी के दिलों में जगह बनाने वाली प्राची देसाई (Prachi Desai) इन दिनों छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं. 12 सितम्बर 1988 को गुजरात में जन्मीं प्राची देसाई (Prachi Desai) आजकल फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. प्राची ने टीवी के बाद साल 2008 में 'रॉक ऑन' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद प्राची 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'बोल बच्चन', 'आई, मी और मैं', 'अजहर' जैसी फिल्मों में नजर आईं.
Source : News Nation Bureau