Advertisment

लॉकडाउन में 'मसीहा' बने सोनू सूद को अब मिलने लगे हीरो के रोल

सोनू सूद (Sonu Sood) ने इसके पहले 'सिंबा','आर..राजकुमार' और अरुंधति जैसी फिल्मों में खलनायकों की भूमिका में हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sonu sood

सोनू सूद ने कहा, अब मुझे हीरो के किरदार मिलने लगे हैं( Photo Credit : फोटो- @sonu_sood Instagarm)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के लिए काम करने के बाद फिल्म निर्माता अब अपनी फिल्मों में उन्हें नायक के रोल दे रहे हैं. शुक्रवार को 'वी द वुमेन' के ऑनलाइन सत्र में सूद ने यह खुलासा किया कि कैसे 2020 ने उनके व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन, विशेषकर एक अभिनेता के तौर पर उनकी छवि को बदल कर रख दिया है. सोनू सूद (Sonu Sood) ने इसके पहले 'सिंबा','आर..राजकुमार' और अरुंधति जैसी फिल्मों में खलनायकों की भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें: IFFI में दिखाई जाएगी ‘सांड की आंख’ और ‘छिछोरे’, नए साल के तीसरे हफ्ते में होगा समारोह

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच फैंस को किया कंफ्यूज, शेयर किया ये पोस्ट

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा,'अब मुझे हर तरह के रोल मिल रहे हैं. मुझे चार-पांच बेहतरीन पटकथाएं मिली हैं. आशा करता हूं....यह एक नयी शुरुआत है और इसमें बहुत मजा आएगा.' लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) ने देश के विभिन्न हिस्सों से आकर मुंबई में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके परिवार से मिलाने में मदद करने के लिए एक पहल शुरू की थी . सोनू सूद (Sonu Sood) ने और उनकी टीम ने श्रमिकों से जुड़ने के लिए एक टोल-फ्री नंबर और एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की और फिर प्रवासियों के लिए परिवहन के तौर पर बसों, ट्रेनों और यहां तक कि चार्टर्ड उड़ानों के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की.

Source : Bhasha

sonu sood Actor Sonu Sood
Advertisment
Advertisment
Advertisment