नेहा कक्कड़ का नया गाना ख्याल रख्या कर 22 दिसंबर को होगा रिलीज (Photo Credit: फोटो- @nehakakkar Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने शनिवार को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाकर फैंस को सरप्राइज दिया था. वहीं अब नेहा कक्कड़ ने एक नए पोस्ट को शेयर कर फैंस के बीच सस्पेंस पैदा कर दिया है. दरअसल, नेहा कक्कड़ ने आज अपने नए सॉन्ग 'ख्याल रख्या कर' (Khyaal Rakhya Kar Song) के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ उन्होंन अपनी बेबी बंप के साथ वाली तस्वीर शेयर की है जिससे फैंस कन्फ्यूज है कि आखिरी नेहा प्रेग्नेंट हैं या ये सब नए गाने के लिए है.
यह भी पढ़ें: Video: अस्पताल से वापस आए रेमो डिसूजा का घर में हुआ ऐसा स्वागत
View this post on Instagram
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है कि 'ख्याल रख्या कर' (Khyaal Rakhya Kar Song) गाना 22 दिसंबर को रिलीज होगा. नेहा के नए गाने का पोस्टर देखकर तो लगता है कि वो अपने नए गाने में प्रेग्नेंट लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस गाने को नेहा और रोहनप्रीत ने मिलकर बनाया है.
यह भी पढ़ें: NCB से करण जौहर ने कहा- ड्रग Video वाला मोबाइल खो गया
View this post on Instagram
इससे पहले भी नेहा और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने मिलकर 'नेहू दा व्याह' सॉन्ग बनाया था जो कि 22 अक्टूबर को रिलीज हुआ था. इस गाने के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती हुई थी जो कि प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी रचाई थी. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के फंक्शन से लेकर हनीमून तक की सभी तस्वीरें शेयर की थीं.