Advertisment

पुलिस इंस्पेक्टर के काम से प्रभावित हुए सोनू सूद, किया ये वादा किया

सोनू सूद ने आज येलहंका इंस्पेक्टर सत्यनारायण से जूम एप पर बातचीत कीय सोनू सूद और सत्यनारायण दोनों ने बैंगलोर में अर्का अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने में मदद की. सोनू ने वादा किया वे साथ में खाना खाएंगे.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Sonu Sood

Sonu Sood( Photo Credit : फोटो- @sonu_sood Instagram)

Advertisment

कोरोनाकाल (Coronavirus) में सोनू सूद (Sonu Sood) एक मसीहा बनकर उभरे हैं. उन्होंने पिछले साल लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके जो सिलसिला शुरू किया था, वो आज तक जारी है. सोनू सूद (Sonu Sood) से जो भी मदद मांगता है वो उसको निराश नहीं करते हैं. कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen Shortage) और बेड्स की काफी किल्लत हो गई. ऐसे में लोग सोनू सूद से बेड्स, दवाएं और ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद मांगते हैं. लोग सोनू सूद की दरियादिली की काफी तारीफ करते हैं, लेकिन सोनू सूद ने बैंगलुरु स्थित येलहनका के एक इंस्पेक्टर की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें- 'पनोरमा स्टूडियोज' ने खरीदे 'दृश्यम 2' के राइट्स, जल्द शुरू होगी शूटिंग 

सोनू सूद ने आज येलहंका इंस्पेक्टर सत्यनारायण से जूम एप पर बातचीत कीय सोनू सूद और सत्यनारायण दोनों ने बैंगलोर में अर्का अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने में मदद की. सोनू सूद ने कहा कि वे जल्द ही बैंगलुरु आएंगे और इंस्पेक्टर सत्यनारायण के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. 

publive-image

झांसी में पहुंचाई एयर एंबुलेंस

उन्होंने हाल ही में एक क्रिटिकल कोरोना मरीज के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया है. जिसके जरिए सोनू ने झांसी से एक कोविड-19 पेशेंट को हैदराबाद स्थित अस्पताल पहुंचाया. सोनू सूद को पता चला कि एक कोविड मरीज बेहद क्रिटिकल है और उसके लिए झांसी में इंतजाम नहीं हो पा रहा है, जिसके बाद उन्होंने इस मरीज को हैदराबाद के एक बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया है. ये सब करना आसान नहीं था लेकिन सोनू सूद ने एयर लिफ्ट करके मरीज को बेहतर इलाज दिलाया.

ये भी पढ़ें- इन एक्ट्रेस के परिवार को कोरोना ने कर दिया अधूरा, भाइयों की हुई मौत 

एक इंटरव्यू में रो पड़े सोनू

एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने बताया कि किस तरह देश की राजधानी सहित अलग-अलग हिस्सों में लोग बिना इलाज के तड़प रहे हैं और अपनों को खो देने पर मजबूर हैं. सोनू ने कहा कि अगर आज उनके पैरंट्स जिंदा होते और कोरोना वायरस के संपर्क में आ जाते तो वह खुद को कितना असहाय महसूस कर रहे होते. इस दौरान उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े.

HIGHLIGHTS

  • एक पुलिस इंस्पेक्टर के काम से इंप्रेस हुए सोनू सूद
  • इंस्पेक्टर ने सोनू के साथ मिलकर अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंचाया
  • सोनू ने बैंगलुरु आकर साथ में खाना खाने का वादा किया
Yelahanka Inspector Sathyanarayana sonu sood Sonu sood Yelahanka inspector sathyanarayana सोनू सूद कोरोना Sonu sood help सोनू सूद
Advertisment
Advertisment
Advertisment